15.6 C
New York
Tuesday, May 7, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरात

राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों वापी में श्रमिक अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ किया गया,

वलसाड जिला के 6 कडियानाका में लाभार्थियों को 5 रूपये में भोजन का मिलेगा लाभ: मंत्री कनुभाई देसाई
स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। राज्य के श्रम, कौशल विकास व रोजगार विभाग के गुजरात मकान और अन्य निर्माण श्रमयोगी कल्याण बोर्ड द्वारा 12 फरवरी, 2023 रविवार को सुबह 9.00 बजे वलसाड जिला के वापी शहर गुंजन सर्कल पर कडियानाका में वित्त, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल राज्य मंत्री कनुभाई देसाई द्वारा मात्र 5 रुपये में सात्विक भोजन प्रदान करने वाली श्रमिक अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि कोरोना के चलते श्रमिक अन्नपूर्णा योजना बंद कर दी गई थी, लेकिन अब इस योजना को फिर से शुरू किया गया है। राज्य में अनुमानित 1 लाख श्रमिकों को 5 रुपये में पौष्टिक आहार मिलेगा। गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलने के साथ ही श्रमिकों के समय की भी बचत होगी। सरकार की चिंता है कि प्रदेश में कोई भी मजदूर भूखा न रहे, ताकि जिनके पास श्रमिक पंजीयन कार्ड नहीं है, उन्हें अस्थाई पंजीयन से भोजन मिलेगा और इन अस्थाई पंजीकृत मजदूरों को पंजीयन के बाद भी इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।
वलसाड जिला में यह योजना 6 कडियानाका से शुरू की गई है। जिसमें वलसाड शहर में डॉ. मोंधाभाई देसाई हॉल के सामने, धरमपुर शहर में हाथीखाना, वापी शहर में झंडाचौक, भड़कामोरा, जीआईडीसी वापी और पारडी शहर के बस स्टैंडों पर इस योजना से बांधकाम श्रमिकों को लाभ मिलेगा।
 इस लोकार्पण के अवसर पर जिला पंचायत स्वास्थ्य विभाग की धन्वंतरि आरोग्य रथ की टीम द्वारा श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं मंत्री ने धनवंतरी आरोग्य रथ और बांधकाम श्रमयोगी बोर्ड के नॉर्थ स्टार डायग्नोस्टिक सेंटर के स्टॉल का दौरा भी किया। इस योजना में गुजरात मकान एवं अन्य बांधकाम श्रमयोगी कल्याण बोर्ड द्वारा ई-निमार्ण पोर्टल में पंजीकृत श्रमिकों को श्रमिक अन्नपूर्णा योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बांधकाम श्रमिक अपना ई-निमार्ण कार्ड लेकर श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के खाद्य वितरण केन्द्र पर जाकर ई-निमार्ण संख्या अथवा कार्ड में अंकित संख्या अंकित करें, अथवा क्यु. आर. कोड को स्कैन कर खाद्य वितरण केंद्र से 5 रुपये के टोकन के माध्यम से उसे और उसके परिवार को सात्विक भोजन मिलेगा। जिन लाभार्थियों के पास ई-निर्माण कार्ड नहीं है, वे बूथ पर निर्माण श्रमिक का अस्थाई पंजीयन कराकर 15 दिन तक भोजन प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर वापी वीआईए के अध्यक्ष कमलेश पटेल, मानद मंत्री सतीश पटेल, वापी अधिसूचित क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत पटेल, वापी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विठ्ठल पटेल, सहायक श्रम आयुक्त जे. आर. जाडेजा,  औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य नियामक डी. के. वसावा, नॉर्थ स्टार डायग्नोस्टिक्स सेंटर् के विपणन विभाग के दीपेश सुथार एवं बड़ी संख्या में श्रमयोगी उपस्थित थे।

Related posts

छरवाड़ा मुख्य विद्यालय में गणवेश व कंबल वितरण किया गया

starmedia news

वलसाड पारडी औरंगा नदी के पुल पर अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की वाहन की चपेट में आने से मौत

starmedia news

कुंवर विजय सिंह के आकस्मिक निधन से शोक की लहर

starmedia news

Leave a Comment