18 C
New York
Wednesday, May 8, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातज्वलंत मुद्दे

नशा मुक्ति के उद्देश्य के साथ 6 हजार किमी की दौड़ पर निकले रूपेश मकवाना पहुंचे वलसाड

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड।  देश के युवाओं को नशामुक्त करने व खेलों में रुचि विकसित करने तथा तनाव मुक्त रहने के उद्देश्य से “युवा बचाओ देश बचाओ” और “धरती बचाओ” मिशन के साथ रूपेश मकवाना 6 हजार किमी की दौड़ पर निकले हैं। मकवाना 21 फरवरी को दिल्ली से रवाना हुए थे और अब तक 1210 किमी की पदयात्रा पूरी कर 13 मार्च को शाम 5 बजे वलसाड पहुंचे। स्थानीय क्लब संडे स्पोर्ट्स वलसाड की टीम द्वारा धरमपुर चौकड़ी में उनका स्वागत किया गया और होटल प्रीत पैलेस में रात भर ठहरने की व्यवस्था की गई।
      रूपेशभाई के मुताबिक, वह 99 दिनों में 6000 किमी दौड़ेंगे। वर्तमान में वे रोजाना 65-70 किमी का सफर तय करते हैं। वे दिल्ली से जयपुर, अजमेर, अहमदाबाद, सूरत होते हुए वलसाड पहुंचे हैं। अब वे महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, कोलकाता, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश होते हुए वापस दिल्ली पहुंचेंगे। यह दौड़ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज होगा। रूपेशभाई 14 मार्च की सुबह वापी से रवाना हुए और उनके साथ संडे स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य भी दौड़ लगाए।

Related posts

वलसाड तीथल बीच पर आयोजित दो दिवसीय मैंगो फेस्टिवल का उद्घाटन वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई व राज्य मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल द्वारा किया गया

starmedia news

77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में रंगारंग ‘धन्य धरा वलसाडी’ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

starmedia news

वलसाड व वापी एसटी डीपो द्वारा वलसाड-भुज व वापी-डीसा बस सेवा शुरू

starmedia news

Leave a Comment