Star Media News
Breaking News
Newssports specialखेलगुजरातप्रदेश

 श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज सलवाव छात्र भारोत्तोलन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर डंका बजाया

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वापी। इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के अंतर्गत गुजरात स्पोर्ट्स पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा सूरत में ब्रदर्स एंड सिस्टर्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 54, 60, 66.5, 75, 83, 93, 102 भार वाले छात्रों के लिए सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्ग तथा छात्राओं के लिए सीनियर और जूनियर वर्ग 44, 48, 54, 61, 70, 77, 82 जैसी विभिन्न भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
 जिसमें श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण कॉलेज ऑफ फार्मेसी बी. फॉर्म के अंतिम वर्ग के छात्र प्रनब रंजन पाध्य ने जूनियर कटेगरी 83 के लिए भारोत्तोलन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय, संस्थान व वलसाड जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता के लिए संपूर्ण प्रशिक्षण, पूर्ण मार्गदर्शन और तैयारी जिम के ट्रेनर और फिट स्टार फिटनेस जिम के कोच रजत समंथा और कॉलेज के फिजिकल इंस्ट्रक्टर श्री प्रियांक पटेल द्वारा प्रदान की गई।
 इस सफलता के लिए श्री स्वामीनारायण संस्थान के संस्थापक परम पूज्य पुराणी स्वामी केशवचरणदासजी, प्रबंध न्यासी परम पूज्य पुराणी स्वामी कपिलजीवनदासजी, पूज्य राम स्वामीजी, संस्थान के न्यासी श्री. बाबूभाई सोडवडीया और अन्य ट्रस्टी, कैंपस एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शैलेश वी. लुहार, कैंपस एडमिनिस्ट्रेशन डायरेक्टर श्री. हितेन बी. उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़े व समस्त स्टाफ ने सभी को बधाई दी।

Related posts

वलसाड के मोगरावाड़ी पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया गया तालुका स्तरीय “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम

starmedia news

ગરીબ કલ્‍યાણ મેળામાં રાજયના નાણાં,ઉર્જા અને પ્રેટ્રોકેમિકલ્‍સ મંત્રીશ્રી કનુભાઇ દેસાઇના હસ્‍તે રૂા. ૨.૧૦ કરોડના ખર્ચે તૈયાર થયેલ ૧૫ ગ્રામપંચાયત ભવનોનું લોકાર્પણ કરાશે. 

cradmin

नवसारी पुलिस ने शराब के धंधे में लिप्त लिस्टेड बुटलेगर को किया गिरफ्तार

starmedia news

Leave a Comment