10.7 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

आसमान में लंबी उड़ान के लिए तैयार हो रहे राहुल एजुकेशन के प्रतिभावान विद्यार्थी

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

भायंदर। देश का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन आज शिक्षा के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी अपना महत्वपूर्ण स्थान बना रहा है। राहुल एजुकेशन में पढ़ने वाले बच्चे इंजीनियरिंग,लॉ, आर्किटेक्चर, पॉलिटेक्निक, होटल मैनेजमेंट जैसे अनेक क्षेत्रों में आज देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत होकर नाम रोशन कर रहे हैं, वहीं अब आने वाले दिनों में पायलट बनकर आसमान में लंबी उड़ान लगाने जा रहे हैं। मीरा रोड स्थित श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज के 36 बच्चे इन दिनों पढ़ाई के साथ साथ पायलट की भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने बताया कि राहुल एजुकेशन ने पवनहंस के साथ टाईअप किया है। आने वाले दिनों में राहुल एजुकेशन के बच्चे आसमान में हवाई जहाज उड़ाने का सपना पूरा करेंगे। पायलट बनने का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने कल राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी तथा सह सचिव श्रीमती कृष्णा तिवारी के साथ मुलाकात की। राहुल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।

Related posts

अनपढ़ बहु एकांकी के मंचन के साथ संपन्न हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर

starmedia news

विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्रियों की मदद। 

cradmin

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

starmedia news

Leave a Comment