17.3 C
New York
Wednesday, May 1, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

विश्व हिंदू परिषद , वलसाड ने “द केरला स्टोरी ” फिल्म देखने के लिए किया आव्हान

विश्व हिंदू परिषद के नरेंद्रभाई पायक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विद्यार्थियों को मुफ्त में फिल्म दिखाने की योजना:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड /वापी। विश्व हिंदू परिषद वलसाड जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र भाई पायक ने समाज के सभी धर्मों के लोगों से अपील की है की ,सच्चाई और देशसेवा के विशेष माध्यम से नवनिर्मित फिल्म “द केरला स्टोरी को लोग बड़ी मात्रा में देखें।
  कांग्रेस द्वारा बजरंग दल को बैन करने के खिलाफ धरने में विहिप के पदाधिकारी अजीत सिंह सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस की दुर्भाग्यपूर्ण नीति है, जिसका पूरी तरह बहिष्कार करना पड़ रहा है।
    इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा की रोंगटे खड़े कर देने वाली अदाकारी, केरल की युवतियों की दर्दनाक दास्तां बयां किया है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि सिनेमा जनमानस की अवधारणाओं को बदलने की बहुत बड़ी ताकत रखता है।
जरूरत उस पूरी नई पीढ़ी को भी समझाने की है, जिसके लिए प्यार पहली नजर का बुखार होता है।
लेकिन, कई बार ये बुखार अपने पीछे एक ऐसी बीमारी छोड़ जाती है जो न सिर्फ अपने परिवार को बल्कि आसपास के पूरे समाज को संक्रमित कर देता है।
लव जेहाद को यह फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ सिरे से समझाती है कि इसे कैसे अंजाम दिया जाता है।दिखावे के हमले, दिखावे की सहानुभूति और दिखावे के प्रेम से युवतियों को बरगलाया जाता है। इस्लाम के मायने तोड़ मरोड़कर समझाए जाते हैं। यहां तक कि
 हिंदू देवी देवताओं और ईसा मसीह के बारे में तमाम ऐसी बातें कही जाती हैं । जिन्हें देखकर लगता है कि अगर यही बात किसी और धर्म के बारे में कही गई होती तो क्या उस धर्म के अनुयायी भी इतने ही सहिष्णु होकर ये फिल्म देखते रहते। जाकिर नायक जैसे धर्म प्रचारकों के हथकंडों का पर्दाफाश करती है ,जो युवाओं को प्रेरणा देगी।

Related posts

शिवसेना में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार बागेरिया

starmedia news

वापी के डुंगरी में आयोजित भंडारा में 3 हजार लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया

starmedia news

यात्रा के दौरान ट्रेन से कटने पर युवक गणेश सिंह की दर्दनाक मौत

starmedia news

Leave a Comment