15.4 C
New York
Wednesday, May 15, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

आईएएस में चयनित होकर अनिरुद्ध पांडेय ने बढ़ाया प्रयागराज का गौरव

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

प्रयागराज। पिछले दिनों घोषित हुये यूपीएससी प्रतियोगिता स्पर्धा के परिणामों में ६४ वी रैंक प्राप्त करने वाले अनिरुद्ध पांडेय ने प्रयागराज का गौरव बढ़ाया है। अनिरुद्ध की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय,सीबीएससी पैटर्न से हुई। पिता सैन्य सेवा में रहने के कारण अनिरुद्ध का देश के कई शहरों में शिक्षार्जन हुआ। प्रतापगढ़ माता वाराही देवी मंदिर के निकट बसीरपुर ग्राम सभा के निवासी अनिरुद्ध पांडेय ने एमएनआईटी से बीटेक करने के बाद निरंतर प्रतियोगी परिक्षाओं पर ध्यान केंद्रित किया। अनिरुद्ध पांडेय के जीवन पर उनके पिता आदर्श पांडेय माता मंजू पांडेय के साथ मामा ज्वाइंट जीएसटी कमिश्नर प्रमोद दुबे का गहरा प्रभाव रहा। अनिरुद्ध पांडेय की सफलताओं का जिक्र करे तो जिला अल्पसंख्यक अधिकारी,नायब तहसीलदार,पुलिस उपाधीक्षक जैसे अहम जिम्मेदारी भरे पदो को अर्जित करने के बाद वर्ष 2022 की यूपीएससी परिक्षा में पूरे देश में ६४ वी रैंक प्राप्त कर प्रयागराज के नाम को गौरवान्वित किया है। दो भाई एक बहन में अनिरुद्ध पांडेय सबसे बड़े है। छोटी बहन एमबीबीएस कर रही है तो छोटा भाई १२ अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर तैयारी कर रहा है। अनिरुद्ध पांडेय की इस सफलता पर क्षेत्र के अनेकों लोगो ने अपनी शुभकामना एवं आशिर्वाद प्रदान किया है। प्रमुख रूप से एड.अश्विनी शुक्ला,शारदा पाठक,एड.अनमोल दुबे,नागेंद्र दुबे,रोहित दुबे,अनिल नरेंद्र उपाध्याय, भरत तिवारी,अनुपम दुबे,राजेंद्र यादव, राकेश दुबे,एड.उमेश दुबे,अमित दुबे,राजेश पांडेय,बालकृष्ण मिश्र,विद्याधर शुक्ला,अरुण दुबे,लल्ला शुक्ला,राघवेन्द्र शुक्ला,बालकृष्ण शुक्ला,सत्यप्रकाश दुबे (पम्मू) आदि ने अपनी शुभेच्छा अनिरुद्ध को प्रदान की है।।

Related posts

बिहार बीजेपी प्रेसिडेंट सम्राट चौधरी का कृपाशंकर सिंह ने किया स्वागत,

starmedia news

बीजेपी जिलाध्यक्ष के रूप में एड रवि व्यास ने संगठन और पार्टी को किया मजबूत

starmedia news

डॉ बाबूराम त्रिपाठी ने पत्नी की पुण्यतिथि पर डेढ़ सौ जरूरतमंदों को बांटे कंबल,

starmedia news

Leave a Comment