9.2 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड जिला में फूड्स एण्ड ड्रग्स विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही

अधिकारियों ने सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा, कुल 533 किलो घी किया जप्त:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। दीपावली के पर्व में बहुत से व्यापारियों द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट कर बेचने का मामला सामने आता है। इस मिलावट खोरी को रोकने के लिए फूड्स एण्ड ड्रग्स विभाग द्वारा वलसाड जिला के कई शहरों में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें उमरगांव में स्थित एक डेयरी में फूड्स एण्ड ड्रग्स विभाग द्वारा चेकिंग किया गया, जहां पर निम्न गुणवत्ता वाला बटर में से घी बनाकर और पैकिंग कर बेचने का मामला सामने आया है। फूड्स एण्ड ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने उमरगांव से “रंग मधुर गाय का घी” नामक ब्रांड का 500 किलो घी का जखीरा जप्त किया है। इसके अलावा अधिकारियों ने वापी के कचीगांव में स्थित एक पेढी में से भी निम्न गुणवत्ता वाली घी का जखीरा जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार वलसाड वर्तुल कार्यालय के डेजीग्रेटेड आफीसर डी. ए. नाइक तथा फूड्स सेफ्टी आफीसर्स द्वारा उमरगांव तथा वापी तालुका में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें उमरगांव में जीआईडीसी स्थित चरणामृत डेरी, के मालिक मितुल देवशीभाई धामेलिया के पास से उनकी उपस्थित में “रंग मधुर गाय का घी” जो निम्न गुणवत्ता वाले बटर से बनाने की बात सामने आई है। वहीं अधिकारीयों ने उत्पादित “रंग मधुर गाय का घी” के कुल दो सेंपल लिए हैं और लगभग 500 किलो घी का जखीरा जप्त कर लिया है, जिसकी कीमत लगभग 3.13 लाख रुपए है। इसके अलावा वापी के कचीगांव में स्थित मेसर्स जशनाथ ट्रेडर्स के मालिक सुरेश कुमार सोनाराम सरन की उपस्थिति में “सरन प्रिमियम गाय का घी” तथा “वास्तु एगमार्क घी” के कुल दो सेंपल अधिकारियों ने लिया है और बाकी के 33 किलो घी का जखीरा जप्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 21 हजार रुपए है। अब लिए गए इन घी के सेंपलों की जांच-पड़ताल के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Preetisheel Singh Designs Dual Looks For South Superstar Vijay

cradmin

रंगदारी मांगने वाली दो महिला कथित पत्रकार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

starmedia news

विधायक प्रताप सरनाईक के विकास कार्यों से बदलेगी मीरा भायंदर की तस्वीर

starmedia news

Leave a Comment