15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

शिव लीला और शिव विवाह की कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर, दहिसर में सुधीर महाराज की कथा का दूसरा दिन

स्टार मीडिया न्यूज, मुंबई। श्री राम सत्संग समिति द्वारा 10 वीं संगीतमय श्री राम कथा का भव्य और दिव्य आयोजन दहिसर में शुरू हो चुका है। इस श्री राम कथा के द्वितीय दिवस पर कथा वाचक प्रख्यात मानस मर्मज्ञ और प्रकांड विद्वान पंडित श्री सुधीर जी महाराज के श्रीमुख से भगवान शिव की लीला और शिव विवाह की अद्भुत कथा लयबद्ध ढंग से प्रस्तुत की गई । उन्होंने इस खूबसूरती से कथा वाचन प्रस्तुत किया कि रामभक्तों को लग रहा था वे साक्षात शिव विवाह देखकर भवसागर से तर रहे हों।

द्वितीय दिवस की कथा के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मदेव तिवारी, महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत पाण्डेय, प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी हरिशंकर तिवारी, भारतीय सद्विचार मंच के संस्थापक डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, पूर्व नगरसेवक विद्यार्थी सिंह , पंडित कमलाशंकर मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा, जनार्दन दूबे ,भाजपा नेता किरण सिंह तथा उत्कृष्ट उद्घोषक राजीव मिश्रा सहित श्री राम सत्संग समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।बता दें कि इस श्री राम कथा सत्संग समिति के प्रमुख संरक्षक, मार्गदर्शक और प्रेरणाश्रोत उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी हैं। 10 फरवरी 2023 तक चलनेवाली श्रीराम कथा जीएसबी ग्राउंड, एन एल कॉम्प्लेक्स, दहिसर पूर्व में आयोजित की गई है।

Related posts

मन, वाणी और कर्म की शुद्धता से ही ईश्वर प्राप्ति संभव– कुणाल महाराज

cradmin

 वाघवण के हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 2 अप्रैल को 

starmedia news

सुंदरम सेन्ट्रल स्कूल में जादू का सुंदर प्रदर्शन देख बच्चे हुए मग्न। 

cradmin

Leave a Comment