22.4 C
New York
Tuesday, May 21, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमप्रदेशमहाराष्ट्र

मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर रुपए उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

वसई। अपराध शाखा क्रमांक 3, विरार ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर पैसे चुराने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की पूरी रकम बरामद की है। विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में 17 जून को दोपहर 2.45 बजे किरण किशन पाटिल ने अपनी होंडा मोटरसाइकिल की डिक्की में डेढ़ लाख रुपये रखे थे और उक्त मोटरसाइकिल को यूनियन बैंक, पुरानी सब्जी मंडी, विरार में पार्क किया था, तभी कुछ अज्ञात आरोपियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ दी और उसमें से रखी रकम चुरा ली। पाटिल की शिकायत के बाद विरार पुलिस स्टेशन में क्रमांक 597 / 2023 भा.द.वि.सं. धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया। पिछले कुछ महीनों से मीरा-भाईदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि के कारण, वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त घटनाbको गंभीरता से लिया और आरोपियों की तलाश करने और अपराध को रोकने के निर्देश दिए। अपराध शाखा कक्ष-3. विरार के पुलिस अधिकारियों ने गुप्त मुखबिरों और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर सैमुअल हेरल परेरा, उम्र – 50 वर्ष का पता लगाया। आरोपी के पिछले इतिहास की जांच करने से पता चला कि आरोपी के खिलाफ मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, ठाणे सिटी पुलिस आयुक्तालय के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 20 से अधिक ऐसे मामले दर्ज हैं। पुलिस को मिली यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अम्बुरे तथा सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये से मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख के निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाड़े, उमेश भागवत, हवलदार अशोक पाटिल, मनोज चव्हाण, सचिन घेरे, सागर बारावकर, मनोज सकपाल, अश्विन पाटिल, राकेश पवार, सुमित जाधव, सुनील पाटिल, युवराज वाघमोडे, सोनवणे, गणेश यादव तथा अन्य पुलिसकर्मियों की टीम को मिली।

Related posts

जफराबाद के किले के जीर्णोद्धार के लिए हस्ताक्षर अभियान

starmedia news

 राष्ट्र उत्थान के संबंध में छात्रों के लिए कॉलेज में आयोजित किया गया व्याख्यान

starmedia news

जौनपुर के प्रधान अवनीश सिंह का शिवसेना ने किया सम्मान

starmedia news

Leave a Comment