13.1 C
New York
Tuesday, May 14, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमप्रदेशमहाराष्ट्र

मालवणी पुलिस ने बीएमसी नियंत्रण कक्ष को झूठी सूचना देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

मुंबई। मालवणी पुलिस ने बीएमसी नियंत्रण कक्ष को झूठी सूचना देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीएमसी नियंत्रण कक्ष को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति मुंबई को उड़ा देगा। जिससे समाज में शत्रुता व घृणा फैलेगा। उक्त आरोपी ने झूठी सूचना दी कि वह व्यक्ति सार्वजनिक शांति को भंग करके और समाज के वर्गों के बीच शत्रुता या घृणा की भावना पैदा करेगा। जिसकी वजह से जनता के बीच भय पैदा होगा और मुंबई में एक संकट पैदा हो जायेगा। गिरफ्तार आरोपी ने यह सूचना जानबूझकर बीएमसी नियंत्रण कक्ष को दी थी। पुलिस ने सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए इस मामले को संज्ञान में लिया और मालाड के मालवणी, खारोडी गेट नं. 7, आजमी नगर, 160 अब्बा सीया कंपाउंड से 50 वर्षीय आरोपी नासिमुल हसन रफीउल हसन शेख को गिरफ्तार कर लिया है। मालवणी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गु. र. क्रमांक 783 /2023, कलम – 505 (2),505 (1)(ब), 177, 182,507 भा.द.वी के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच-पड़ताल कर रही है।

Related posts

पारडीसांठपोर ग्राम सचिवालय द्वारा आयोजित किया गया मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत कार्यक्रम

starmedia news

‘यदु यादव कोश’ का 18वां विमोचन व सम्मान समारोह सम्पन्न

starmedia news

बेघरों को घर, बीएसयूपी योजना के अंतर्गत झोपडावासियों को जल्द पक्का घर – मुजफ्फर हुसैन

cradmin

Leave a Comment