17.2 C
New York
Friday, May 17, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

नगरपालिका द्वारा संचालित सब्जी मार्केट के स्लेब का एक हिस्सा धराशायी

पालिका द्वारा 120 आवास खाली कराकर लोगों को सेल्टरहोम में शिप्ट किया गया:-

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

वलसाड। वलसाड नगरपालिका द्वारा संचालित न्यू सब्जी मार्केट में तैयार किए गए 120 आवास के 7 रूमों के टैरेस का एक हिस्सा रविवार रात को धराशायी हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर आधी रात को ही प्रांत अधिकारी की अगुवाई में नगरपालिका की द्वारा 120 आवासों में रहने वाले स्थानीय लोगों को नजदीक में ही स्थित सेल्टरहोम में ले जाया गया और नगरपालिका द्वारा 120 आवासों में रहने वाले लोगों को रहने की व्यवस्था सेल्टरहोम में की गई है। जबकि 120 आवासों में रहने वाले लोगों में नगरपालिका के प्रति नाराजगी देखी गई। और वहीं स्थानीय लोगों ने भी आक्रोश व्यक्त किया है।
वलसाड नगरपालिका द्वारा संचालित 120 आवासों को वर्ष 1985 में सरकारी निधि से बनवाया गया था। जबकि 120 आवासों में रहने वाले लोगों को दस्तावेज बनाकर नहीं दिया गया था और मालिकाना हक नगरपालिका अपने पास ही रखा । पिछले तीन वर्षों से नगरपालिका द्वारा बिल्डिंग को जर्जरित घोषित किया गया था। परंतु स्थानीय लोगों द्वारा आवास खाली नहीं किया गया। वहीं रविवार रात को अचानक 7 आवासों का टैरेस का एक हिस्सा धराशायी हो गया। रविवार होने की वजह से ज्यादा दुकानें बंद थीं और रात की वजह से फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाली महिलाएं भी चली गईं थीं। उसके बाद स्लैब का एक हिस्सा धराशायी हो गया और रास्ते पर से जा रहे चार राहगीर भी सामान्य रूप से चोटिल हो गए। वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने नगरपालिका और पुलिस की टीम को दी। नगरपालिका की टीम ने रहवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 120 आवासों में रहने वाले लोगों को सेल्टरहोम में शिप्ट कर दिया।

Related posts

विधायक प्रकाश सुर्वे ने हर्निया ग्रस्त युवक को दिया सुनहरा तोहफा

starmedia news

Election of Western India Film Producers Association (2019) Concluded

cradmin

जमानत के फर्जी दस्तावेज पेश करने पर पिता-पुत्र पर मुकदमा

starmedia news

Leave a Comment