13.4 C
New York
Saturday, May 11, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

चेंबूर में जमीन धंसने से दो दर्जन गाड़िया दबी, खतरे में एसआरए बिल्डिंग, एसआरए ने काम बंद करने की दी नोटिस

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
मुंबई। चेम्बूर स्थित चूनाभट्टी इलाके के वसंतदादा पाटिल कॉलेज के पास बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। कॉलेज के पास चल रहे एसआरए के प्रोजेक्ट में जमीन धस गई। इस घटना में लगभग दो दर्जन दुपहिया वाहन और दो चार पहिया वाहन धस गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग, जिला कलेक्टर, मनपा और एसआरए के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल अधिकारियों ने जमीन में धंसी वाहनों को बाहर निकाला। जमीन धंसने की घटना एसआरए के चल रहे प्रोजेक्ट के बेसमेंट के पास होने से एसआरए ने निमार्ण कार्य पर रोक लगाने की नोटीस दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे के दरम्यान चूनाभट्टी स्थित वसंत दादा पाटिल इंजीनियरिंग कॉलेज के पास चल रहे एसआरए प्रोजेक्ट के पास लगभग 50 मीटर में जमीन धस गई।  इस घटना में कॉलेज के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रोजेक्ट के पास खड़ी लगभग दो दर्जन दोपहिया वाहन और दो चार पहिया वाहन धस गए। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग सहित मनपा विभाग और एसआरए सहित जिला कलेक्टर की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मनपा एल वार्ड के अधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट एसआरए का होने के कारण एसआरए ने काम बंद करने की नोटिस दे दी है। जिस जगह पर जमीन धसी उस स्थान पर इमारत का बेसमेंट बनाने का काम चल रहा था। इसी के पास नाला होने से पानी का बहाव नाला से काफी हो रहा है। माना जा रहा है कि पानी के बहाव के कारण ही जमीन का निचला हिस्सा कटा होगा। एसआरए की इमारत में अभी कोई रह नहीं रहा था नहीं तो और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। दमकल जवानों ने जमीन में धसे सभी वाहनों को बाहर निकालने का काम किया गया। यह सभी वाहन कॉलेज के स्टाफ के लोगों की थी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच कर अपनी जांच-पड़ताल शुरू की। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके को सील कर दिया गया। एसआरए अधिकारियों ने बताया कि डेवलपर रौनक ग्रुप को तत्काल काम बंद करने का नोटिस दिया गया है। इस बीच पुलिस ने भी बिल्डर पर लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

Related posts

शिवसेना में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार बागेरिया

starmedia news

ગુજરાતના પ્રતિષ્ઠિત સાહિત્યકાર ડો.મણિલાલ પટેલનો ‘‘પુસ્તકો આપણી રાહ જુએ છે’’ વિષય અંતર્ગત ગોષ્ઠિ કાર્યક્રમ યોજાયો

starmedia news

आदित्य ठाकरे के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को मुफ्त छतरी का उपहार

starmedia news

Leave a Comment