27.4 C
New York
Wednesday, May 22, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsउत्तर प्रदेश

ग्राम प्रधान पर लगा विकास कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

बदलापुर । जहां एक ओर सरकार शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक विकास की गंगा बहाने की बात कर रही है। साथ ही विकास करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा से अधिक धन प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पहुंचाने का दावा करती नजर आ रही है और धन का दुरुपयोग न हो सके इसके लिए सरकार ने शासन में उच्च अधिकारी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी को सख्त निर्देश भी जारी किए हैं। साथ ही जिम्मेदारों को ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा व निगरानी और इन विकास कार्यों में व्यय होने वाले धन की भी समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। फिर भी बिना जमीनी हकीकत के कार्य किए विकास के लिए उपलब्ध कराए गए सरकारी धन का ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान मिलकर बंदरबांट कर लेते हैं। ताजा मामला बदलापुर विकासखंड के चंदापुर गांव का है। जहां पर ग्राम प्रधान स्मिता सिंह पत्नी बृजेश सिंह पर बिना कार्य कराएं कागजों में काम दिखाकर आवंटित धन निकाल लेने का आरोप लगा है। जिसको लेकर गांव के ही राजन सिंह ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी है। गाँव निवासी राजन सिंह के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में मनरेगा के तहत स्वीकृत रतनसेन पुत्र रामयज्ञ के खेत मे व्यक्तिगत तालाब खुदाई का कार्य जेसीबी मशीन लगाकर स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व कराया गया जबकि इसके पूर्व ही इस कार्य के लिए जुलाई और शुरूआत के अगस्त माह के मध्य चार मास्टर रोल में इकतीस श्रमिकों की चौदह दिनों की हाजिरी लगाकर कुल 434 मानव दिवस के कार्य के लिए 99,820 रुपये का भुगतान हुआ।

राजन सिंह का यह भी आरोप है कि मनरेगा के तहत प्रमोद प्रजापति के घर के बगल अमृत सरोवर का निर्माण दिखाकर मनरेगा में हाजिरी लगाई गई, जबकि मौके पर अमृत सरोवर का निर्माण नहीं हुआ है। मौके पर अमृत सरोवर का निर्माण नहीं हुआ है, यहां पर धान की खेती हुई है। जिस तालाब की फोटो लगाकर जिओ टैग कराया गया है यह तालाब उदय सिंह एवं विजय सिंह दोनों की निजी जमीन है जो कि प्रमोद के घर से लगभग डेढ़ किमी दूरी पर स्थित है। यह निजी कार्य हेतु मछली पालन मे प्रयोग की जा रही है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय चंदापुर व प्राथमिक विद्यालय कुहीखुर्द की बाउंड्रीवाल ऊँचा कराने और मिट्टी का कार्य दिखा कर सरकारी धन निकाला गया है। जिसमें से प्राथमिक विद्यालय कुहीखुर्द तीन तरफ से बाउंड्रीवाल ऊँचा करने का कार्य हुआ, वही एक तरफ की बाउंड्रीवाल ऊँचा करने का कार्य अधूरा रह गया। प्राथमिक विद्यालय चंदापुर मे बाउंड्रीवाल ऊँचा कराने के लिए 1.97 लाख की धन की स्वीकृत हुई किन्तु बाउंड्रीवाल ऊँचा कराने का कार्य जस का तस रह गया। इसके लिए गाँव निवासी राजन सिंह के द्वारा समस्त अभिलेखों का इकट्ठा करके भ्रष्टाचार की जांच के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल व जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया है। जिसकी जांच चल रही हैं।

Related posts

मध्य प्रदेश की जनता परिवर्तन के लिए तैयार– आनंद दुबे

starmedia news

 2.40 करोड़ रुपये की लागत से तालुका पंचायत भवन व 32.94 लाख की लागत से तैयार हुई सी. डी. पी. ओ. मकान का लोकार्पण राज्य के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने किया

starmedia news

एसडीएम और डिप्टी एसपी ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन

starmedia news

Leave a Comment