12.9 C
New York
Friday, May 10, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमगुजरातप्रदेश

टेपों का ब्रेक फेल होने पर सड़क की मरम्मत कर रहे लपेटे में चार श्रमिक, एक की घटना स्थल पर मौत

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड हाइवे के ऊपर हुए गड्ढों को लेकर हाइवे अथॉरिटी द्वारा गड्ढों को भरने के लिए काम किया जा रहा है। वहीं सूरत की तरफ से माल-सामान भरकर मुंबई की तरफ टेपों नंबर MH-09-FL-1987 जा रही थी। उसी दौरान अतुल ब्रिज के पास सर्विस रोड पर अचानक एक कार आ गई, जिसको बचाने के लिए टेपों चालक ने अचानक ब्रेक मारने का प्रयास किया, परंतु टेपों का ब्रेक फेल हो गया और टेपों के लपेटे में सड़क पर काम कर रहे चार श्रमिक आ गए, जिसमें से एक श्रमिक की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जब यह घटना घटी तो उस दौरान राहगीरों ने मदद के लिए दौड़ पड़े थे और उन्होंने इसकी जानकारी वलसाड हाइवे पुलिस व वलसाड ग्रामीण पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही वलसाड हाइवे पुलिस और वलसाड ग्रामीण पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गए। उसके बाद स्थानीय लोगों और 108 एम्बुलेंस की टीम की मदद से घायल हुए श्रमिकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और वलसाड ग्रामीण पुलिस ने टेपों चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related posts

महिला ने जहर खाकर दी जान, घटना को लेकर तरह-तरह की हो रही चर्चाएं

starmedia news

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने वलसाड में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

starmedia news

मलबार हिल कप 2023 ग्रैंड क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

starmedia news

Leave a Comment