12.5 C
New York
Tuesday, May 14, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking NewsEventsगुजरातप्रदेश

वलसाड के पारनेरा गांव के स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह, छात्रों के लिए किया गया हॉल का उद्घाटन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। वलसाड तालुका के पारनेरा गांव के पब्लिक सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्तिपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया, जिसमें अतुल कंपनी के महाप्रबंधक (उपयोगिता और सेवाएं) गौतमभाई देसाई मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक हॉल का भी उद्घाटन किया गया। विद्यालय के प्रांगण में मनाए गए गणतंत्र दिवस पर गौतमभाई ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित विद्यालय के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने देश की आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर गौतम भाई ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए संविधान कैसे बना इसकी रोचक जानकारी दी और कहा कि बच्चों के निर्माण में शिक्षकों का महत्व उतना ही महत्वपूर्ण है जितना देश के निर्माण में संविधान निर्माताओं का। साथ ही श्री देसाई ने स्वतंत्रता दिवस से लेकर गणतंत्र दिवस तक के 3 साल के सफर की कहानी भी बताई। उन्होंने इस दिन को छुट्टी के रूप में नहीं बल्कि शहादत और बलिदान के दिन के रूप में मनाने को कहा। इस अवसर पर वलसाड डिवीजन लोक सेवक संघ के प्रमुख राजेश छीबूभाई पटेल, ग्राम सरपंच भरतभाई पटेल, स्कूल के प्रिंसिपल किरीटभाई पटेल, वलसाड प्रगति मंडल ट्रस्ट के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। गांव की शिक्षिका स्व. मणिबेन पटेल की स्मृति में स्कूल हॉल के निर्माण हेतु 1,51,000 रूपये दान देने वाले उनके पति मोहनभाई पटेल के हाथों हॉल का उद्घाटन किया गया।

Related posts

मातृश्री चंपाबा पोपटभाई लुखी कन्या छात्रालय का 156वां सरस्वती धाम समर्पण समारोह रविवार को मणि में

starmedia news

मुंबई मेट्रो 3 के कार शेड दावे पर 3.81 करोड़ खर्च,आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली को मिली जानकारी,

starmedia news

Leave a Comment