9.2 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइम

अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस 12 बच्चे घायल

स्टार मीडिया न्यूज, 

रिपोर्ट – राजन कुमार,

जौनपुर। जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौकी पिलखुआ गांव में सोमवार को सुबह सात बजे बारिश के दौरान बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही जगमोहन पब्लिक स्कूल महरूपुर की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी। बस पलटते ही बच्चे चीख पुकार करने लगे। आसपास रहे ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बस के पीछे का शीशा तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। बस का चालक बाल बाल बच गया। उसको चोट नहीं आयी। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। जिसमें 12 बच्चे घायल हुए। अन्य सभी बच्चे भी मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। सूचना मिलते ही अभिभावक और स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंच गया। अभिभावक अपने अपने बच्चों को स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराकर घर ले गये। घायलों में अनिष्का, आर्यन, अनन्या, इशिका, अंशिका, संजीत, मोहम्मद, प्रगति, साक्षी, अमन, कशिश, गुंजन अन्य बच्चे शामिल हैं। स्कूल की बस सुबह कुकुहां गांव से बच्चों को लेकर चौकी पिलखुआ गांव पहुंची थी। चौकी पिलखुआ गांव से भी बच्चों को लेकर स्कूल के लिए चली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस गांव के मंदिर से जैसे ही आगे बढ़ी। अनियंत्रित होकर पलट गयी |

Related posts

વલસાડ જિલ્લામાં ૪૫૪૭ દિકરીઓને મળ્યો ‘વ્હાલી દીકરી યોજના’નો લાભ

starmedia news

युग प्रवर्तक वरिष्ठ साहित्यकार के निधन से साहित्य की हुई अपार क्षति। 

cradmin

भारत के प्रथम बायो गैस से संचालित ” पशु इलेक्ट्रिक श्मशान भूमि ” का सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

starmedia news

Leave a Comment