15.7 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

Dabangg writer Dilip Shukla’s next film is Ajay Kumar Singh’s Family of Thakurganj

अब दिलीप शुक्ला की दबंगई दिखेंगी निर्माता अजय कुमार सिंह की  फ़िल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ में

सलमान खान की फिल्म दबंग सीरीज की फिल्मों के स्टार राईटर दिलीप शुक्ला द्वारा लिखित स्क्रिप्ट अब दर्शक जल्द ही बड़े पर्दे पर देखेंगे। जिम्मी शेरगिल और माही गिल के अभिनय से सजी इस फ़िल्म का नाम है ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’, जो 19 जुलाई 2019 को रिलीज़ होने जा रही है।

इस फ़िल्म की सबसे महत्वपूर्ण और विशेष बात ये है कि इसके लेखक दिलीप शुक्ला हैं जिन्होंने घायल, दामिनी, अंदाज़ अपना अपना, दबंग, दबंग—2 जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्में लिखी हैं।

‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ के निर्माता अजय कुमार सिंह हैं जबकि फिल्म का निर्देशन मनोज झा ने किया है। फ़िल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर प्रिंस सिंह का कहना है कि इस फ़िल्म में एक होली गीत भी शामिल है जो फिल्म का सिचेशनल सोंग भी है।

लवली वर्ल्ड एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ में जिम्मी शेरगिल, माही गिल के अलावा

प्रणति राय प्रकाश, सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा, नंदिश सिंह, यशपाल शर्मा, मुकेश तिवारी, सुप्रिया पिलगांवकर, सलील आचार्या, मनोज पहवा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ रोमांच से भरपूर एक अनोखी कहानी है। फिल्म में दो भाइयों की विचारधारा के टकराव को बिलकुल नए अंदाज में पेश किया गया है। यह दो भाइयों के अनोखे रिश्ते को बड़े ही अलग अंदाज़ में बयान करती है। साथ ही एक मैसेज भी देती है। फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ पूरी तरह एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है।

‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ में संगीत साजिद वाजिद और मीत ब्रदर्स का है। फ़िल्म में चार गाने हैं। एक होली गीत भी है जिसके बोल बड़े अनमोल हैं फैंसी ठुमके.

फ़िल्म के कोरियाग्राफर चिन्नी प्रकाश और राजू खान हैं। क्रिएटिव डायरेक्टर प्रिंस सिंह ने इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में काफी मेहनत की है क्योंकि प्रोडक्शन से लेकर डायरेक्शन तक उनकी मेहनत और उनका इन्वॉल्वमेन्ट रहा है।
 

इस फ़िल्म में जिम्मी शेरगिल और माही गिल के बीच गज़ब की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फ़िल्म की कहानी ऐसी है जो दर्शको के दिलों को छुएगी।

आपको बता दें कि रिकार्ड समय में इसकी शूटिंग कंपलीट हुई है। दिलीप शुक्ला की लिखी यह कहानी पारिवारिक, सांस्कृतिक मूल्यों व नई सोच के इर्दगिर्द घूमती है जिसकी पृष्ठभूमि उत्तर भारत का एक छोटा सा कस्बा है।

फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों के बीच बहुत अच्छा रिस्पॉन्स है इसलिए ऑडिएंस इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रही है।

Related posts

Congress Party Is Soul Of The Country- Madhusudan Pandey

cradmin

Fabelle Exquisite Chocolates reimagine Flavours of India in six unique chocolate bars to commemorate India’s 73rd Independence Day

cradmin

Now Sarfarosh Will Be Made In Bhojpuri

cradmin

Leave a Comment