11.8 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
News

मुंबई के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दयानंद तिवारी को  हिंदी भाषा श्री सम्मान। 

मुंबई।  महाराष्ट्र राज्य हिंदी शिक्षक महामंडल व जिला हिंदी अध्यापक मंडल, सातारा के तत्वाधान में सातारा जिला हिंदी शिक्षक मंडल के परिसर में दिनांक 29 सितंबर 2022 को हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय राज्यस्तरीय संगोष्ठी में डॉ दयानंद तिवारी को “हिंदी भाषा श्री” के सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य के हजारों शिक्षक उपस्थित थे।डॉ तिवारी को सम्मानित करते हुए हिंदी शिक्षक महामंडल महाराष्ट्र राज्य  के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार जोशी ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य में हिंदी विषय और हिंदी पाठ्यक्रम के विकास के लिए डॉक्टर तिवारी ने सर्वाधिक योगदान दिया है। हम हिंदी शिक्षकों को उन पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि डॉ दयानंद तिवारी महाराष्ट्र राज्य में एकमात्र ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें महाराष्ट्र राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार और महाराष्ट्र राज्य साहित्य अकादमी का समीक्षा सम्मान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा श्री तिवारी ने हिंदी, शिक्षा शास्त्र, मैनेजमेंट, सोशल वर्क के साथ पांच विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने पीएच डी और डी. लिट की उपाधि प्राप्त की है। वे एक आदर्श शिक्षक हैं।  सतारा हिंदी अध्यापक मंडल के संस्थापक श्री तनाजी काशीनाथ सूर्यवंशी ने कहा कि डॉ दयानंद तिवारी शिक्षा और साहित्य में बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी शिक्षक हैं। वे हिंदी शिक्षकों के लिए एक आदर्श हैं। जिला हिंदी अध्यापक मंडल के राज्यस्तरीय संगोष्ठी में उनके अध्यक्ष के रूप में उपस्थित होने पर  हमें गर्व और गौरव महसूस हो रहा है।

Related posts

महाराष्ट्र के पालघर से पुलिस ने 8 करोड़ 2 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किए। 

cradmin

वलसाड व वापी एसटी डीपो द्वारा वलसाड-भुज व वापी-डीसा बस सेवा शुरू

starmedia news

वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई द्वारा शुभारंभ किया गया डांग जिले में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान कार्यक्रम

starmedia news

Leave a Comment