11.8 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
News

महात्मा गांधी के ‘नई तालीम’ शैक्षिक प्रयोग का आज दुनिया में हो रहा पालन  – अनिल गलगली

मुंबई।बर्वेनगर एवं अखिल भटवाड़ी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनिल गलगली थे। अपने मुख्य भाषण में, अनिल गलगली ने कहा कि हालांकि महात्मा गांधी अहिंसा और सत्याग्रह के लिए जाने जाते थे, शिक्षा भी हमेशा उनका पसंदीदा विषय था।
आज दुनिया में महात्मा गांधी के ‘नई तालीम’ शिक्षा प्रयोग का अनुकरण किया जा रहा है। मुख्य वक्ता डॉ. कृष्ण नाईक ने गांधी द्वारा किए गए शैक्षिक कार्यों पर कहा कि उनके दर्शन को ध्यान में रखना आवश्यक है। शिक्षा विशेषज्ञ भालचंद्र दलवी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से एक नए समाज का निर्माण होता है जबकि पत्रकार शिवाजी गावड़े ने संस्था को गणेश मूर्ति के लिए प्राप्त प्रथम पुरस्कार के लिए प्रशंसा की. इस अवसर पर धनजी बगड़वाला, राजेंद्र पवार, वैभव आवटे पाटिल, हरिश्चंद्र पाठक, प्रभाकर विचारे, प्रतीक चव्हाण, सुरेश साखरे उपस्थित थे। समारोह का संचालन करते हुए संगठन के अध्यक्ष बाला चव्हाण ने संगठन की विभिन्न सामाजिक कल्याण गतिविधियों की जानकारी दी।

Related posts

विधायक रमेश चंद्र मिश्र के सुप्रयासों से सेतु निर्माण की प्रथम किस्त जारी

cradmin

मीरा रोड के विरूंगला केंद्र में बूंद-बूंद गजल का किया गया लोकार्पण 

starmedia news

मोटापोंढा कॉलेज में अनोखे अंदाज में मनाया गया शिक्षक दिवस. 

cradmin

Leave a Comment