27.9 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

राज्य के जल आपूर्ति मंत्री जीतूभाई चौधरी ने कपराड़ा में 81 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। 

 स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
कपराड़ा। वलसाड जिला के कपराडा तालुका के वारोली तलाट, घोटन, करचोड, वाड़ी और वावर में जल आपूर्ति व जल संसाधन, नर्मदा, कल्पसर तथा मत्स्य पालन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विभाग के राज्य मंत्री जीतूभाई चौधरी के हाथों 8 करोड़ रुपये का विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर डांग व वलसाड के सांसद डॉ. केसी पटेल विशेष रूप से उपस्थिति थे।
मंत्री ने कपराड़ा तालुका में सड़कों, पुलों, हैंडपंप, पेवर ब्लॉक, नालियों, कुओं, चेक डैम सह कॉजवे, बाढ़ सुरक्षा दीवारों, परिसर की दीवारों और वन कॉटेज सहित कुल 81 करोड़ रुपये की कुल 198 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें वारोली तलाट में 15.44 करोड़ रुपये के 37 कार्य, घोटण में 14.58 करोड़ रुपये के 46 कार्य, करचोंड़ में 7.06 करोड़ रुपये के 42 कार्य, वाडी में 19.78 करोड़ रुपये के 40 कार्य और वावर में 24.19 रुपये के 33 कार्य शामिल हैं।

Related posts

डॉ. संतोष सावंत को समाजरत्न पुरस्कार

cradmin

बालयोगी श्री सदानंद महाराज आश्रम को 69 गुंठा भूमि देने का आश्वासन। 

cradmin

बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने कांग्रेस को सिखाया नैतिकता का पाठ

cradmin

Leave a Comment