13.1 C
New York
Friday, May 3, 2024
Star Media News
Breaking News
News

वलसाड जिले के वेलवाच, मनाइचोंढी और टिस्करी तलाट के 66 केवी सब-स्टेशन का ई-लोकार्पण ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया।

लो वोल्टेज और बिजली कटौती की शिकायतें अब बीती बात:- वित्त व ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई
22 गांवों के 13248 बिजली उपभोक्ताओं को नए सब स्टेशन से गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलती रहेगी।
 वलसाड।  वलसाड तालुका के फलधरा गाँव के जलाराम धाम में रविवार सुबह राज्य के वित्त, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेटको) द्वारा निर्मित वलसाड जिला के धरमपुर तालुका के मनाइचोंढी और टिस्करी तलाट के साथ-साथ वलसाड तालुका के वेलवाच गाँव में निर्मित 66-KV सब-स्टेशन का ई-लोकार्पण वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन राज्य मंत्री कनुभाई देसाई द्वारा किया गया।
 इस मौके पर दक्षिण गुजरात पावर कंपनी के एमडी जैस्मीन हसरत और अतिरिक्त मुख्य अभियंता जेएस केदारिया विशेष रूप से उपस्थित थे। 26 करोड़ 64 लाख 94 हजार रुपये की लागत से तैयार इन सब स्टेशनों का ई-लोकार्पण होने से तीन गांवों के ताथा आसपास के 8 किमी तक आने वाले क्षेत्रों के कुल 22 गांवों के 13248 बिजली उपभोक्ताओं को अब लगातार गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति मिलेगी।
इस अवसर पर वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन राज्य मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये नये सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं, अब लो वोल्टेज और बिजली कटौती की शिकायतें बीती बात हैं। जिसके लिए DGVCL के MD और JETCO अधिकारी समेत पूरी टीम को बधाई देना चाहिए। अब उपभोक्ता भी बिजली चोरी नहीं करते जिससे बिजली कंपनी का घाटा भी कम हो गया है। जब नरेंद्र भाई मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो लोग उन्हें रात में खाना खाते समय बिजली देने के लिए कहते थे, लेकिन मोदी जी 24 घंटे बिजली देने लगे, जो आज तक लोगों को मिल रहा है।
धरमपुर के विधायक अरविंदभाई पटेल ने कहा कि पहले कई इलाकों में लो वोल्टेज की शिकायत आती थी, जिसके समाधान के लिए 66 केवी सब-स्टेशन बनाए जा रहे हैं। अब आगामी दिनों में अटगाम के सब स्टेशन का भी शुभारंभ किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई के अथक प्रयासों से आवासीय, औद्योगिक और किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली की मूलभूत आवश्यकता प्रदान की जा रही है। नया सब स्टेशन पर्याप्त दबाव के साथ अबाधित बिजली मुहैया कराएगा। नए बिजली कनेक्शन भी दिए जा सकते हैं।
नवसारी स्थित जेटको के अधीक्षक अभियंता अभय देसाई ने कहा कि मनाईचोंढी सब स्टेशन 1302.97 लाख रुपये, टिस्करी तलाट सब स्टेशन रु. 701.78 लाख और वेलवाच सब स्टेशन रु. 660.19 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। राज्य सरकार के जनजातीय क्षेत्र सब प्लांट अनुदान के तहत पिछड़े क्षेत्रों में पूंजी निवेश की वापसी पर विचार किए बिना पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के विकास के उद्देश्य से ही सब स्टेशन स्थापित किए गए हैं।
फलधरा ग्राम का जलाराम जनसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष फूलसिंहभाई पटेल ने स्वागत करते हुए कहा कि मंत्री कनुभाई देसाई को इस क्षेत्र की जानकारी होने के कारण जिले में विकास कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर वलसाड जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनहरभाई पटेल, जिला पंचायत सदस्य काकडभाई, धरमपुर तालुका पंचायत सदस्य रमिलाबेन गावित, धरमपुर तालुका पंचायत न्याय समिति के अध्यक्ष पीयूषभाई, डीजीवीसीएल वलसाड डिवीजन के अधीक्षक अभियंता एम.एम. पटेल सहित अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन नवसारी जेटको के दीपकभाई सी.पटेल ने किया।

Related posts

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई जिले में सुजलाम सुफलाम जल अभियान-2023 का करेंगे शुभारंभ।

starmedia news

वापी में “मां जनम ट्रस्ट” द्वारा दोपहर और रात में भूखों को मुफ्त भोजन

starmedia news

हृदयांगन साहित्यिक संस्था द्वारा कविगोष्ठी सह सम्मान समारोह

starmedia news

Leave a Comment