22.7 C
New York
Friday, May 3, 2024
Star Media News
Breaking News
News

सरकारी स्कूलों के लिए आरक्षित जगहों पर निजी स्कूलों का विरोध करेगी शिवसेना। 

भायंदर। शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने मीरा भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि मिरा भाईंदर शहर में सरकारी स्कूल के लिए आरक्षित जगहों पर सिर्फ मिराभाईंदर महानगरपालिका या राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूल ही बनाए जाएं एवं विद्यार्थियों को मुफ्त में शिक्षा दी जाए वरना शिवसेना , सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन छेड़ेगी। स्नेहा पांडे पूर्व नगरसेविका ने कहा कि कोविड-के बाद मिरा भाईंदर शहर में 15 परसेंट से ज्यादा विद्यार्थियों की संख्या मीरा भाईंदर महानगरपालिका के सरकारी स्कूलों में बढी हैं,क्योंकि कोविड के बाद बहुत सारे नागरिक की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई है, बेरोजगारी एवं बढ़ी हुई महंगाई के कारण लोग त्रस्त हैं और इस वक्त गरीब एवं अति निम्नमध्यमवर्ग के लिए सरकारी स्कूल खोला जाना और उसकी अच्छी तरह से व्यवस्था करना मीरा भायंदर के नागरिकों एवं हजारों विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है।

Related posts

मानव देह का उपयोग जनकल्याण कार्यों में करें– शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ

cradmin

समरस फाउंडेशन ने किया समाजसेवी ददन सिंह चौहान और विनोद सिंह का सम्मान

starmedia news

जनभाषा के अध्यक्ष रामप्यारे रघुवंशी साहित्य रत्नाकर सम्मान से सम्मानित

starmedia news

Leave a Comment