11.4 C
New York
Saturday, May 4, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्रराजनीति

मीरा भायंदर में गुटबाजी पर बोले बावनकुले, जिला अध्यक्ष का अधिकार और पावर सर्वोपरि। 

स्टार मीडिया न्यूज, भायंदर। महाराष्ट्र के सभी जिलों में बीजेपी की अलख जगाने निकले महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आज मीरा भायंदर के जीसीसी क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि किसी भी जिले में संगठन को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए वहां के जिलाध्यक्ष को सर्वोपरि अधिकार दिया गया है। जो लोग गुटबाजी करके संगठन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, पार्टी उन पर नजर बनाए हुए हैं तथा समय आने पर उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा। श्री बावनकुले जिस समय मीडिया को संबोधित कर रहे थे, उस समय उनके दाहिनी तरफ मीरा भायंदर के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास, विधायक गीता जैन तथा बाईं तरफ पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता बैठे हुए थे।पत्रकार परिषद के दौरान दो तीन बार उन्हें मीरा भायंदर बीजेपी में स्पष्ट रूप से नजर आ रही गुटबंदी का जवाब देना पड़ा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण महाराष्ट्र में थैंक्स मोदी के स्लोगन के साथ वे लोगों के बीच जा रहे हैं। महाराष्ट्र की 200 से अधिक विधानसभा तथा 45 से अधिक लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत हासिल करना उनका संकल्प है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की एक लंबी फौज उनके साथ है। राहुल गांधी की यात्रा पर चुटकी लेते हुए श्री बावनकुले ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने राहुल गांधी की यात्रा को हाईजैक कर लिया है। कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता तेजी से बीजेपी के खेमे में शामिल हो रहे हैं। महाराष्ट्र की ढाई साल महा विकास आघाडी सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से अनाचार, दुराचार और भ्रष्टाचार में डूबी रही। शिंदे–फडणवीस सरकार 2 सालों में 5 साल के बराबर काम कर महाराष्ट्र को विकास के पथ पर ले जायेगी। प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए श्री बावनकुले ने कहा कि पहले महामारी आने पर विश्व के दूसरे देश भारत की मदद करते थे परंतु ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना में भारत ने अपना घर संभालने के बाद दूसरे देशों की भी मदद की। उन्होंने कहा कि मीरा भायंदर में विपक्ष का सफाया होना तय है।

Related posts

वलसाड के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित गुजरात सरकार के प्लेसमेंट कैंप में नौकरी के लिए हुआ 302 छात्रों का चयन

starmedia news

अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग में बेस्ट प्लेयर का जीतने वाले खिलाड़ी सुशांत तिवारी का सम्मान 

starmedia news

कपराडा तालुका के मांडवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एनक्यूएएस कार्यक्रम के अंतर्गत गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिला 

starmedia news

Leave a Comment