18.5 C
New York
Wednesday, May 8, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

हालर तालाब के पीछे बच्चों के गार्डन में खेल के रखे हुए उपकरण भंगार की स्थिति में।

बच्चों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं ये खेल के उपकरण।

स्टार मीडिया न्यूज वलसाड। वलसाड नगरपालिका द्वारा संचालित हालर तालाब के पीछे बच्चों के गार्डन में पहले से ही सुविधाओं का अभाव है। जहां केवल लसरपट्टी, झूले और गोल पहिये हैं, वे अब भंगार की स्थिति में हैं। जिसमें झूले और पहिए की सीट दोनों टूटी-फूटी हालत में हैं। इससे साफ है कि इस क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधि अपने निर्वाचन क्षेत्रों के प्रति कितने जागरूक हैं।इससे पहले भी नगर निगम की व्यवस्था गहरी नींद में थी जब गार्डन में बेतरतीब घास उग आये थे। शिकायत के बाद किसी तरह घास को काटा गया। परंतु ध्यान देने योग्य बात यह है कि जब तक प्रशासन को गहरी नींद से जगाया न जाये, तब तक प्रशासन जागता नहीं है।

Related posts

पटेल बेवरेजेस ( डिवाइन एक्वा ) को नोटिस, पदार्थो की गुणवत्ता को लेकर नोटिस जारी। 

cradmin

Dr. Mrs. Chetna Agrawal Is A Woman Of Dreams And Passion

cradmin

बीजेपी नगरसेवक मदन सिंह ने बच्चों के खेलने के लिए लगवाए नए खिलौने। 

cradmin

Leave a Comment