वापी। सामाजिक क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ , गौसेवा के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में ख्याति प्राप्त सेवक राकेश ( नन्हे ) पांडे को सर्व दलीय गौरक्षा मंच का गुजरात प्रदेश संगठन का महामंत्री नियुक्त किया गया है। पांडे ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की वरिष्ठों और सम्मानित जनों ने मुझ पर विश्वास किया है , जिसका मैं आभार प्रकट करता हूं साथ ही अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से करने के लिए आजीवन प्रतिबद्ध रहूंगा।
बता दें की राकेश (नन्हे) दीपनारायण पांडे वापी के चनोद कॉलोनी में रहते हैं, सामाजिक स्तर पर काफी परिपक्व उत्तर भारतीय चेहरा हैं जो की समाज को साथ लेकर चलते हैं। समाज में सभी की सेवा में तत्पर रहने वाले एक प्रमुख युवा चेहरा हैं। बचपन से ही इनका रुझान समाज और गौ के प्रति रहा है। समाज में उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए गुजरात प्रदेश के सर्वदलीय गौरक्षा मंच ने उन्हें महामंत्री नियुक्त किया है। उनके शुभचिंतकों , मित्रो ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।