Star Media News
Breaking News
Election News

वापी शहर में कनुभाई देसाई का घर घर प्रचार अभियान शुरू।

वापी शहर में कनुभाई देसाई का घर-घर प्रचार अभियान की शुरुआत।

कृष्ण कुमार मिश्र ,वापी

वलसाड जिले की प्रतिष्ठित विधानसभा सीट पारडी के बीजेपी उम्मीदवार कनुभाई देसाई ने घर घर प्रचार करना शुरू कर दिया है। वापी शहर के वार्ड नंबर 1,2 और 9 से चुनाव प्रचार शुरू किया, विभिन्न नागरिकों के आवासों पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया और जीत का भरोसा जताया।

बीजेपी के मूलमंत्र पर चलने वाले कनुभाई उम्र में काफी वरिष्ठ हैं ,लेकिन चुनावी माहौल में उन्होंने युवाओं के जोश को भी मात दे दी है। कनुभाई के समर्पण और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के चलते जनता का काफी सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है ।

समर्थक उनके बारे में कहते हैं कि , जिस तरह की लहर और जनता का विश्वास देखने मिल रहा है मानो पारडी विधानसभा सबसे अधिक मार्जिन से जीती जाने वाली सीट साबित होगी। इस दौरान विधानसभा के पर्यटन विस्तार एवं नगर अध्यक्ष सतीशभाई पटेल, वापी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कश्मीरा शाह, कार्यकारी अध्यक्ष मितेशभाई देसाई, महामंत्री भावलेशभाई कोटड़िया, नगरसेवक एवं भारी मात्रा में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related posts

राज्य चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के साथ एक समझौता किया. 

cradmin

वलसाड जिले में सीवीजील ऐप पर आचार संहिता के संबंध में 20 दिनों में 46 शिकायतें की गई। 

cradmin

आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के कारण वलसाड जिले में हथियार बंदी की घोषणा की गई। 

cradmin

Leave a Comment