स्टार मीडिया न्यूज वलसाड। गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के अनुसार वलसाड जिले की पांच सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होगा। अब जब मतगणना के केवल 8 दिन शेष रह गए हैं, तो आदर्श आचार संहिता के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर 24×7 कॉल सेंटर शुरू कर दिया गया है। जिसमें 20 दिनों में सीविजील एप पर 46 व हेल्पलाइन नं. 1950 के नंबर पर 298 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
हेल्पलाइन नं. 1950 पर आई हुई 298 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जिले की पांच सीटों पर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और इस दौरान किसी भी क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सीवीजील एप पर शिकायत दर्ज करायी जा सकेगी। इसके अलावा अगर मतदाताओं को चुनाव कार्ड से संबंधित कोई शिकायत है तो हेल्पलाइन नं. 1950 पर कहा जा सकता है। इसके अलावा टोल फ्री नं. 18002332610 पर चुनाव खर्च संबंधी शिकायत की जा सकती है। 3 नवंबर 2022 से 22 नवंबर 2022 तक सीवीजील ऐप पर 46 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 36 शिकायतों का समाधान किया गया, वहीं 10 शिकायतों को रद्द कर दिया गया। जिसमें देखा जाए तो आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित नहीं होने वाली कुल 10 शिकायतों को रद्द कर दिया गया है। जबकि 95 प्रतिशत शिकायतें बिना अनुमति के पोस्टर/बैनर लगाने से संबंधित थीं।
20 दिन में टोल फ्री नंबर पर चुनाव खर्च को लेकर एक भी शिकायत नहीं मिली।
हेल्पलाइन नं. 1950 से अधिक चुनाव कार्डों के संबंध में मतदाताओं की कुल 298 शिकायतें थीं। जिसमें से 39 शिकायतें अन्य जिले के विधानसभा सीट से संबंधित थी जिसे उस जिले के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने की बात कही गई थी। जबकि टोल फ्री नं. 1800 233 2610 पर अब तक चुनाव खर्च को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। वलसाड जिले में चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से चले इसके लिए जिला चुनाव प्रणाली द्वारा सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।