22.7 C
New York
Friday, May 3, 2024
Star Media News
Breaking News
News

राकेश मिश्रा की पुस्तक “ह्वाट्सअप बाबा” कविता संग्रह का लोकार्पण सम्पन्न। 

नई दिल्ली। आज का प्रहरी दैनिक समाचार पत्र एवं हिन्दी मासिक पत्रिका  के तत्वावधान में आठवें  राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह का आयोजन कांस्टि्ट्यूशनल क्लब, रफ़ी मार्ग नई दिल्ली में किया गया। समारोह में  विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, माननीय  न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग के  सदस्य महेश मित्तल कुमार, राज्य  सभा  के सांसद  जयप्रकाश निषाद,  त्रिनिदाद एंड टोबैगो के  हाई कमिश्नर डॉ. रोजर गोपाल  मौजूद रहे।
इसके  अतिरिक्त समारोह में राजस्थान के  पूर्व पुलिस महानिदेशक  मोरिस बाबु,  आर.वी. यूनिवर्सिटी बंगलुरू के  कुलपति श्री वायी. यस. आर. रेड्डी, जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक  राजकुमार, यमुना एक्सप्रेस वे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरुण वीर सिंह, उत्तर प्रदेश के राजस्व सचिव  राधेश्याम मिश्रा, आज  का प्रहरी  के संपादक श्री संतोष दुबे, साहित्य गंगा के संपादक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ योगेश दुबे  सहित शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कयी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समारोह के दौरान  पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अवर सचिव श्री राकेश मिश्रा द्वारा रचित पुस्तक “ह्वाट्सअप बाबा” कविता संग्रह का लोकार्पण किया गया। अपने संबोधन में माननीय न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग के  सदस्य श्री महेश मित्तल कुमार ने पुस्तक को रूचिकर एवं हास्य व्यंग्य से भरपूर बताया। पुस्तक की प्रशंसा करते हुए डॉक्टर योगेश दुबे ने कहा कि ” ह्वाट्सअप बाबा” कविता संग्रह में बहुत ही सरल और सुग्राह्य शब्दों का प्रयोग किया गया है, यह पुस्तक निश्चित रूप से हिन्दी साहित्य व आंचलिक साहित्य संसार के लिए बड़ा योगदान है।

Related posts

लक्ष्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर के टेक-फेस्ट “एकत्र-2023” का भव्य समापन

starmedia news

भारतीय जनभाषा प्रचार समिति का वार्षिकोत्सव संपन्न

starmedia news

गर्मी की छुट्टी के बाद खुले सरकारी स्कूल, सहपाठियों से मिलकर खिलखिलाए बच्चे, तिलक लगाकर किया गया बच्चों का स्वागत

starmedia news

Leave a Comment