13.7 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
News

बाबा खाटू श्याम की भक्ति में सराबोर हुए भक्त, देर रात तक चलता रहा भजन कीर्तन। 

स्टार मीडिया न्यूज वापी, कृष्ण मिश्र ” गौतम”
श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ प्रचार मंडल द्वारा नौवें वार्षिक उत्सव में रामचरित मानस सुंदरकांड और श्याम बाबा के श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ , भजन का भव्य आयोजन कर धूम धाम से मनाया गया। वलसाड जिले के वापी तहसील अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 48 स्थित जलाराम मंदिर प्रांगण में हजारों भक्तों की उपस्थिति में इच्छापूर्ण बालाजी प्रचार मंडल द्वारा श्री रामचरित मानस सुंदरकांड का संगीतमयी भव्य प्रस्तुति किया गया ।

आयोजक मंडल द्वारा वापी में हो रहे श्याम अखंड ज्योत पाठ कार्यक्रम 17 तारीख को सुंदरकांड से शुरू हुआ , 18 तारीख रविवार को सुबह 9 बजे से रात तक भक्ति भजन का कार्यक्रम अनवरत चलता रहा। श्री श्याम अखंड ज्योति सामूहिक पाठ में 501 परिवारों ने हिस्सा लिया। श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ वाचक राकेश अग्रवाल और पवन मुरारका ने 501 से अधिक महिला-पुरुष भक्तों के साथ सस्वर पाठ कराया। भक्तों ने बाबा की धूप, दीप, नैवेद्य से आरती उतारी। सुबह 9 बजे से लेकर रात तक यहां बाबा का अखंड पाठ और भजन चला। इस दौरान पाठ वाचक ने खाटू श्याम की महिमा का गुणगान करते राजस्थानी / हरियाणवी / हिंदी भाषा के भजन और कीर्तन सुनाए। बाबा के भक्ति भजन ने भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। श्याम प्रेमियों की दीवानगी बाबा के प्रेम में परवान चढ़ गई। क्या बूढ़ा ,क्या नौजवान और क्या बच्चे सभी के पांव थिरकते नजर आए।

कलियुग में प्रभु हैं अवतारी…, तीन बाण का शक्तिधारी… शीश का दानी और वरदानी महाभारत की कही कहानी..। अखंड जोत है अपार माया, श्यामदेव की प्रबल छाया.. गणेश वंदना से भजनों के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए धरती झूमे, अम्बर झूमे, झूम उठ्यो संसार. माता अहलवाती के आंगणिए में श्याम लियो अवतार भजन प्रस्तुत करते ही सभी भक्त नाचने लगे। लगभग सात घंटों से भी अधिक समय तक चले श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ सेे खाटू श्याम का गुणगान करते सैकड़ों भक्तों ने रविवार को श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ प्रचार मंडल का 9 वी वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से वापी के जलाराम मंदिर प्रांगण में मनाया। सुबह से लेकर शाम तक चले आयोजन में भक्तों ने तीन बाण वाले का जयकारा लगाया । पाठ के बाद सभी पाठ वाचकों , भक्तों को प्रसादी बांटी गया। रंग बिरंगे फूलों और हरे भरे पत्तों से सजा दरबार रंग-बिरंग रोशनियों से जगमगा रहा था। रंग बिरंगे फूलों से बाबा का शृंगार किया गया। देर रात आरती के बाद यहां महाभोग बांटा गया।

बता दें की श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ प्रचार मंडल राजस्थान ,हरियाणा ,मथुरा संभाग के श्याम प्रेमियों द्वारा नित नए भक्ति कार्यक्रमों को सिलवासा , वापी , वलसाड, दमन विस्तार में पिछले 9 वर्षों से करता आ रहा है। कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा बताया गया की कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर ढंग से किया जाएगा जिसमे 501 आसन , इत्र वर्षा , छप्पन भोग ,महाआरती एवम महाप्रसाद प्रमुख रूप से रहा। लगभग 4 हजार भक्तो ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।

Related posts

Spotted Mrs. World 2018 Alice Lee Giannetta With Mohini Sharma

cradmin

सुरों के रंग,अभिजीत के संग कार्यक्रम में खिल उठे वरिष्ठ नागरिकों एवं अनाथ बच्चों के चेहरे

starmedia news

वलसाड की सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा धरमपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह

starmedia news

Leave a Comment