20.4 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

उमरगाम के कलगाम में चल रहे पशु अस्पताल ने भैंस की जान बचाई। 

बहुत अधिक साग खाने से सूजन और सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। वलसाड जिले के उमरगाम तालुका के कलगाम में रहने वाले पशुपालक मुकेशभाई आहीर की भैंस को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उन्होंने मदद के लिए ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस की 1962 हेल्पलाइन पर फोन किया। आपातकालीन कॉल प्राप्त होने पर मरोली लोकेशन पर पशु दवाखाना का एमवीडी एम्बुलेंस के डॉ लादूराम विश्नोई और पायलट-कम-ड्रेसर रंजीतभाई बारिया तुरंत मौके पर पहुंचे तो पता चला कि ज्यादा हरा चारा खाने के कारण भैंस का पेट फूल गया है और सांस लेना मुश्किल हो रहा है। तो पशु चिकित्सक डॉ. लादूराम विश्नोई ने फंगस की समस्या से पीड़ित भैंस के पेट में कीड़ा रहित सूई (ट्रोचर केनुला) डालकर गैस को दूर किया तथा दोबारा गैस रोकने के लिए 100 मिली लीटर लिक्विड सिमेथिकॉन पिलाया। उचित इलाज के बाद भैंस को सांस लेने में राहत मिली और वह ठीक हो गई । इस कार्य में EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विस 1962 की सेवा पशुपालकों के लिए वास्तविक वरदान साबित हुई।

Related posts

सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए प्रवीण राय। 

cradmin

आचार्य महेंद्रसिंह परमार को ज्ञानभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया

starmedia news

क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने पहुंचे अर्जुन तेंदुलकर

starmedia news

Leave a Comment