13.1 C
New York
Friday, May 3, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत वलसाड के मोरारजी देसाई ओडिटोरीयम में क्रेडिट कैंप आयोजित किया गया। 

वलसाड के सांसद के. सी. पटेल व धरमपुर के विधायक अरविन्दभाई पटेल ने स्वयं सहायता समूहों की बहनों को क्रेडिट चेक वितरित किए गए, 
 स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड । दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत वलसाड के सांसद डॉ के. सी. पटेल की अध्यक्षता में वलसाड के मोरारजी देसाई ओडिटोरीयम में नकद ऋण शिविर का आयोजन किया गया।
  इस मौके पर सांसद डॉ. के. सी. पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्णिम गुजरात वर्ष के निमित्त महिलाएं आत्मनिर्भर बने, उसके लिए मिशन मंगल योजना की शुरुआत की गई थी। दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 20 महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों का निर्माण करना और उनके वित्तीय सशक्तिकरण के लिए उन्हें बचत और आंतरिक ऋण से बैंकों से जोड़ना है। ये बहनें ग्रामीण बहनों के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपनी जरूरतों को पहचानकर, विकास की योजना बनाकर गतिविधियों की स्वयं निगरानी भी कर रही हैं। इस योजना के तहत ग्रामीण परिवारों की महिलाओं को समूह के माध्यम से गरीबी से बाहर निकाला जाता है, अपनी आजीविका के दृष्टिकोण से सशक्त किया जाता है, रिवॉल्विंग फंड, बैंक क्रेडिट के साथ वित्तीय सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से आंतरिक बुनियादी सुविधाओं के साथ स्वरोजगार प्रदान किया जाता है। उत्पादित वस्तुओं को बाजार में बेचकर उन्हें आर्थिक आधार प्रदान करने का कार्य किया जाता है।
इस मौके पर सांसद डॉ के सी पटेल व धरमपुर विधायक अरविन्द भाई पटेल व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा 11 सखी मंडलों को  35 लाख रुपये के चेक अर्पण किया गया । पूरे कार्यक्रम में जिले के 428 सखी मंडलों को 642 लाख रुपये की नकद ऋण सहायता चेक प्रदान किए गए।
धरमपुर के विधायक अरविंदभाई पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है। मिशन मंगलम अभियान के तहत राज्य के 33 जिलों और 252 तालुकों में प्रथम चरण में ग्राम स्तर पर 2.50 लाख से अधिक सखी मंडलों का गठन किया गया है। जिसमें गरीब वंचित परिवारों की महिलाओं को रेखांकित कर बैंकों से नकद ऋण दिया जाता है।
  इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के अधिकारी ए के  कलसरिया और धन्यवाद ज्ञापन वलसाड तालुका विकास अधिकारी राहुल पटेल ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्राम विकास एजेंसी की गुजरात लाइवलीहुड प्रमोशन कंपनी द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में वलसाड तालुका के वांकल गांव के जय स्वामीनारायण स्वयं सहायता समूह की रश्मिबेन परमार ने साफल्यगाथा प्रस्तुत की। इस मौके पर धरमपुर व कपराडा तालुका विकास अधिकारी सर्व महेंद्रभाई हाथीवाला व संदीप गायकवाड के साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक रोनवेल के मैनेजर महेशभाई लाड, बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक के आर. सिटी मैनेजर नितीश शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक नानापोंडा के मैनेजर जगदीश भाई पटेल सहित संबंधित बैंकों के प्रबंधक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

उत्तर भारतीय सेवा संघ दमण द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा का भजन संध्या – हवन व महाप्रसाद के साथ विराम,

starmedia news

मेगा इवेंट में अभिनेता कवि अभि दा गोल्डन मेडल से सम्मानित

starmedia news

धरमपुर जागीरी के हेम आश्रम के 136 विद्यार्थियों ने बीलीमोरा वघई की हेरिटेज ट्रेन यात्रा का लुत्फ उठाया।

cradmin

Leave a Comment