16.6 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड के शाह एन. एच. कॉलेज में हुआ पेपर लीक, विद्यार्थियों ने की प्रोफेसर के खिलाफ कड़क कार्यवाही की मांग

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड के शाह एनएच कॉमर्स कॉलेज की इंटरनल परीक्षा चल रही है। वहीं 29 सितंबर के दिन सेमिस्टर 5 का एकाउंट पेपर सोशल मीडिया में लीक हो गया था, जिसको लेकर वलसाड के शाह एनएच कॉमर्स कॉलेज में आचार्य व प्रोफेसरों का घेराव विद्यार्थियों ने किया। पेपर लीक मामले में विद्यार्थियों ने प्रोफेसर के खिलाफ कड़क कार्यवाही करने की मांग की और आगामी वर्षों में भी पेपर लीक न हो ऐसी मांग भी विद्यार्थियों ने की।
वलसाड के शाह एनएच कॉमर्स कॉलेज में 29 सिंतबर को सेमेस्टर 5 का एकाउंट पेपर जब लीक हुआ तो यह खबर मिलते ही विद्यार्थियों ने कॉलेज के आचार्य सहित अधिकारियों से शिकायत की और पेपर रद्द किया गया था। परंतु मंगलवार को पेपर लेते समय विद्यार्थियों ने पेपर लीक मामले में वलसाड के शाह एनएच कॉमर्स कॉलेज के आचार्य व प्रोफेसर के खिलाफ विद्यार्थियों ने अपना आक्रोश प्रगट किया, और पेपर लीक होने से विद्यार्थियों की की गई तैयारियों पर पानी फिर जाने का भी आरोप लगाया। वहीं विद्यार्थियों द्वारा पेपर लीक करने वाले जवाबदार व्यक्ति के सामने पुलिस में शिकायत कर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की गई। इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता भी पेपर लीक मामले में शिकायत करने पहुंचे थे, परंतु कॉलेज के प्रोफेसर ने उनकी प्रतिक्रिया जानने के बाद उनका विषय नहीं होने व पेपर लीक मामले में उनका कोई रोल नहीं होने की बात कही। जबकि कॉलेज के प्रोफेसरों में चल रहे विवाद को लेकर विद्यार्थियों को गैरमार्ग पर चलाये जाने की बात कहीं गई ।

Related posts

मुंबई के ताज होटल में आयोजित किया गया वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 का कार्यक्रम

starmedia news

किन्नरों को तिरस्कृत न करें, वे भी इसी समाज का अंग – महामंडलेश्वर हिमांगी सखी

starmedia news

जिला विकास अधिकारी मनीष गुरवानी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ की गई बैठक

starmedia news

Leave a Comment