10.2 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
News

धरमपुर जागीरी के हेम आश्रम के 136 विद्यार्थियों ने बीलीमोरा वघई की हेरिटेज ट्रेन यात्रा का लुत्फ उठाया।

 वलसाड। वलसाड जायंट्स ग्रुप ने धरमपुर के हेम आश्रम जगीरी के 136 छात्रों के लिए तीसरे चरण का बीलीमोरा-वघई हेरिटेज ट्रेन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया।
हेम आश्रम के बच्चों ने गुजरात की 109 साल पुरानी बीलीमोरा वघई नैरो गेज हेरिटेज ट्रेन के रोमांचक सफर का लुत्फ उठाया। जायंट्स ग्रुप द्वारा ट्रेन में नहीं बैठने वाले बच्चों को शामिल कर हेरिटेज ट्रेन में बैठाने का उनका सपना पूरा किया। जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष व प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. आशाबेन गोहिल व हार्दिक पटेल ने इस टूर का आयोजन किया था।

तीन चरणों में आयोजित इस भ्रमण कार्यक्रम में कुल 258 बच्चों को शामिल किया गया था। इसमें से आठ बच्चे ऐसे थे जिन्होंने पहले ट्रेन में यात्रा की थी और बाकी सभी अपने जीवन में पहली बार ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। संस्था के संस्थापक बाबलभाई, शीतल गाडर, शिक्षक, जायंट्स ग्रुप के सदस्य और छात्रों के साथ कुल 275 व्यक्तियों ने इस हेरिटेज ट्रेन में यात्रा करने की पहल की थी। साथ ही साथ गीराधोध व जानकीवन के भ्रमण के साथ शैक्षिक यात्रा संपन्न हुआ।

यह कार्यक्रम टूर प्रोग्राम फेडरेशन के अध्यक्ष बाला शेट्टी के शुभाशिष, आईएफडीपीपी विजयभाई पटेल, फेडरेशन डायरेक्टर यूनिट-1 सुमंतराय और जायंट्स ग्रुप ऑफ बीलीमोरा के उपस्थित सदस्य, वांसदा से धीरेन सोलंकी, हेम आश्रम जागीरी से शीतल गाडर, बाबलभाई, जागृतिबेन, कमलेशभाई, शालमुभाई तथा अन्य शिक्षकों में अश्विनभाई ठक्कर, गीताबेन ठक्कर, शीरीन वोरा, दक्षेश ओझा के संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ है।

Related posts

विश्वरत्न संविधान निर्माता डॉ बी आर अम्बेडकर की जयंती संपन्न

starmedia news

राहुल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,Republic Day was celebrated with pomp in Rahul International School

starmedia news

वापी की श्री एल जी हरिया मल्टिपर्पज स्कूल के विधार्थियों ने स्पर्धा में जीत का परचम लहराया। 

cradmin

Leave a Comment