16.4 C
New York
Sunday, May 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

8 लाख रुपए का हुआ नुकसान, पड़ोसी ने दी थी सूचना | Loss of 8 lakh rupees, neighbor had given information

स्टार मीडिया न्यूज, बागपत। बागपत के बड़ौत में रविवार रात शॉर्ट सर्किट के चलते एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की दुकान में आग लग गई। जिसमें करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों और दुकानदार ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार के लिए स्थानीय लोगों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। पूरा मामला बागपत जनपद के बड़ौत शहर का है।

आर्थिक सहायता की मांग की गई

जहां यशपाल सिंह आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की दुकान करते हैं। रात में वो दुकान बंद कर अपने घर चले गए। सुबह करीब 5 बजे पड़ोसी दुकानदार का फोन उन्हें पहुंचा। उसने बताया कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। आनन-फानन में वो अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों और स्थानीय दुकानदारों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक करीब 8 लाख का नुकसान हो चुका था। पीड़ित ने बताया कि आग की चपेट में जड़ी बूटियां आने से करीब आठ लाख का नुकसान हुआ है। आग को बुझाने के लिए मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने पीड़ित दुकानदार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

मानव देह का उपयोग जनकल्याण कार्यों में करें– शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ

cradmin

ललित अग्रहरि को मिला फार्मा दर्शन बुक में स्थान। 

cradmin

समरस फाउंडेशन ने किया यूपी के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी का सम्मान

starmedia news

Leave a Comment