11.2 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड के राबडा गांव स्थित माँ विश्वंभरी तीर्थयात्रा धाम में 74 वां गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया, A grand celebration of 74th Republic Day was organized at Maa Vishwambhari Tirtha Yatra Dham located in Rabda village of Valsad.

स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। वलसाड के राबडा गांव में स्थित माँ विश्वंभरी तीर्थ यात्रा धाम के संस्थापक श्री महापात्र द्वारा ध्वजारोहण कर 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय भावना का निर्माण हो और मातृभूमि की ऋण चुकाने का कर्तव्य हर एक व्यक्ति निभाये, इस शुभ कामना के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस धाम में गणतंत्र दिवस मनाया गया । स्वच्छता के प्रति सभी में जागरूकता पैदा करने के लिए बच्चों ने स्वच्छता अभियान की एक सुंदर प्रस्तुति दी और हमारी मूल वैदिक संस्कृति की विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से राबडा गांव के सार्वजनिक माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने शानदार डांगी नृत्य प्रस्तुत किया।
यह धाम बिना किसी जाति भेद के सनातन वैदिक धर्म को संसार में फैला रहा है। इस धाम में हर जगह साफ-सफाई और पवित्रता साफ देखी जा सकती है। एक कहावत है ‘जहां स्वच्छता रहता है वहां मां की कृपा बनी रहती है ‘ यह कहावत यहां सच होती दिख रही है। यह धाम स्वच्छ भारत मिशन का मॉडल बन गया है। इस आश्रय में आने वाला हर आगंतुक यहां से स्वच्छता की प्रेरणा लेता है।
मातृभूमि हमें संजोने, पालने, पोषण करने और हमारी रक्षा करने के लिए सब कुछ करती है। यह हमें रहने के लिए आश्रय भी देती है। धरती माता से हमें अन्न, जल, वायु, फल, औषधि, पौधे, खनिज मिलते हैं। अतः इस धरती माता के प्रति पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है।
हालांकि प्रकृति से छेड़छाड़ कर मानव ने हाइब्रीड कोरोना वायरस बनाया जो एक जैविक हथियार है। आज वहीं कोरोना वायरस नामक भूत पूरी दुनिया में व्याप्त है और मानव जाति को नष्ट कर रहा है, जिसका प्रत्यक्ष अनुभव सभी ने किया है। इसलिए अब यह सुनिश्चित करना दुनिया के हर इंसान का कर्तव्य है कि यह गलती कभी न दोहराई जाए और प्रकृति के नियमों का उल्लंघन न हो या प्रकृति के साथ छेड़छाड़ न हो। अन्यथा पूरी मानव जाति को बीमारी और पीड़ा से भयानक परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

Related posts

मेधावी छात्रा संजीता का हुआ सम्मान

starmedia news

यूपी की कविता सैन के गाए गीतों ने नवरात्रि में मचाया धूम

starmedia news

वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स राज्य मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने वापी से “मेरा बिल, मेरा अधिकार”  योजना शुरू की

starmedia news

Leave a Comment