14.2 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsदमन दीव

बांद्रा पटना सुपरफास्ट व उधना दानापुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने की मांग तेज,

उत्तर भारतीय सेवा संघ दमन के पदाधिकारियों द्वारा सौपा गया ज्ञापन 
स्टार मीडिया न्यूज, दमन। उधना दानापुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को वलसाड से चलाने और बांद्रा पटना सुपरफास्ट साप्ताहिक को प्रतिदिन करने की मांग तेज हो गई है। वहीं उत्तर भारतीय सेवा संघ के पदाधिकारियों द्वारा दमन दीव के सांसद लालू भाई पटेल को निवेदन पत्र सौपा गया। उत्तर भारत के पूर्वाचल होते हुए पटना तक चलाई जाने वाली साप्ताहिक ट्रेनो में पूरे वर्ष भारी भीड़ उमड़ती है। कई बार भारी भीड़ की वजह से भीषण दुर्घटना भी वापी में हुई है। वापी, वलसाड़ और आसपास के सिलवासा,दमन, उमरगाम, भिलाड के प्रवासी यात्री वापी और वलसाड से ट्रेन पकड़ते हैं। जबकि रेल्वे द्वारा चलाई जा रही साप्ताहिक ट्रेनें अपर्याप्त साबित हो रही है।
    भारी भीड़ की वजह से उधना से वाराणसी होते हुए दानापुर(पटना) के बीच चल रही 20933/20934 द्विसाप्ताहिक ट्रेन को वलसाड तक बढ़ाने और बांद्रा से पटना के बीच 22971/22972 साप्ताहिक ट्रेन जो पूर्वांचल के दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर चलती है, उसे प्रतिदिन करने की मांग समय दर समय होती आ रही है।
 इस बाबत प्रदेश की सामाजिक संस्था उत्तर भारतीय सेवा संघ,दमन के लोगों द्वारा मंगलवार को दमन दीव के सांसद लालू भाई पटेल के माध्यम से एक मांग पत्र रेल मंत्री को भेजा गया। इस पत्र को संस्था के पदाधिकारी रसिक लाल तिवारी,शरद राय,अजित सिंह ने संस्था के अध्यक्ष कृपाशंकर राय,उपाध्यक्ष शिवाजी तिवारी,महेन्द्र दुबे,जितेंद्र कुशवाहा,अखिलेश मिश्रा,शिवलखन सिंह, विपिन मिश्रा,धर्मेंद्र तिवारी,रेखा त्रिपाठी,रमेश गिरी,सुजीत उपाध्याय,शिवकुमार सिंह,छोटुभाई झा,नीरज पांडेय,सुनील उपाध्याय, विजयशाह और अन्य लोगों के मार्गदर्शन में दमन दीव सांसद श्री लालूभाई पटेल को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं श्री लालू भाई पटेल ने ये मांग तत्काल रेल मंत्री तक पहुचाने और आदेश पारित कराने की बात भी कही।

Related posts

अंग्रेजी शराब की दुकान से खरीदी शराब, देखने वालों के उड़ गये होश

starmedia news

वलसाड एपीएमसी मार्केट के व्यापारियों को मिली जीत, फोड़े गए फटाकड़े,

starmedia news

 2.40 करोड़ रुपये की लागत से तालुका पंचायत भवन व 32.94 लाख की लागत से तैयार हुई सी. डी. पी. ओ. मकान का लोकार्पण राज्य के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने किया

starmedia news

Leave a Comment