25.9 C
New York
Wednesday, May 8, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वापी के सलवाव में फायर सेफ्टी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वापी। जी20 की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” (एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य) के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई है। जिसमें राज्य ने उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत की है जो छात्रों को प्रेरित और प्रोत्साहित करेगी। जिसमें जी20 की डिजास्टर रिस्क रीककस्न: मेकिंग सस्टेनेबल अ वे आफ लाइफ प्रवृत्ति के अनुरूप श्री स्वामीनारायण शिक्षण सेवा केंद्र सलवाव द्वारा संचालित श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलीया स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज, सलवाव में मंगलवार को फायर सेफ्टी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंटरनेशनल फायर सर्विस के मालिक धीमंत एच. मसरानी और उनकी टीम ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहकर आग जैसी घटनाओं में अग्नि सुरक्षा उपकरणों का उपयोग और प्रबंधन कैसे करें ताकि खुद को और दूसरों को तथा संपत्ति को कम से कम नुकसान पहुंचाया जा सके और किन परिस्थितियों में आग जैसी आपदा हो सकती है और अप्रत्याशित आपदा को कैसे रोका जा सकता है, जानकारी के साथ उसका प्रैक्टिकल प्रशिक्षण फार्मेसी के छात्रों को दिया गया।
गुजरात राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा प्रत्येक स्कूल और कॉलेज भवनों में अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाना अनिवार्य कर दिया है। अग्निशामक उपकरण एक सक्रिय अग्नि सुरक्षा उपकरण है। इसका उपयोग आग बुझाने और नियंत्रित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले अग्नि सुरक्षा उपकरण पर्याप्त मात्रा में कॉलेज में उपलब्ध हैं, और प्रत्येक अग्निशामक यंत्र का नियमित रूप से रखरखाव, मरम्मत और रिफिलिंग की जाती है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से सभी छात्र, शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपयुक्त प्रशिक्षक के माध्यम से सर्वोत्तम प्रशिक्षण प्राप्त कर आपदा के समय अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें। ऐसा उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए फार्मेसी कॉलेज के आचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़े ने आने वाली टीम का आभार जताया। इस कार्यक्रम के लिए श्री स्वामीनारायण संस्था के संस्थापक परम पूज्य पुरानी स्वामी केशवचरणदासजी, प्रबंध ट्रस्टी परम पूज्य पुरानी स्वामी कपिलजीवनदासजी, परम पूज्य रामास्वामीजी, ट्रस्टी बाबूभाई सोडवडीया, ट्रस्टीगण, कैंपस एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शैलेश वी. लुहार, कैंपस डायरेक्टर हितेन बी. उपाध्याय, डॉ. सचिन बी. नारखेड़े व समस्त स्टाफ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

वलसाड में दिव्यांग बच्चों के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया।

cradmin

सीमा सुरक्षा बल की 81वीं वाहिनी द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप संपन्न

starmedia news

नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान की एक और मिसाल होगी मुंबई में धमाल, 

cradmin

Leave a Comment