
वलसाड। समग्र शिक्षा आई.ई.डी. यूनिट वलसाड द्वारा वलसाड के बीआरसी भवन में 12 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित आईडी/एल/एम/एचआई/सीपी दिव्यांग बालक मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर में धरमपुर व कपराडा के 165 बच्चे, वापी व उमरगाम के 48 व वलसाड व पारडी के 177 बच्चों को सीपी चेयर, व्हील चेयर, ट्रायसाइकिल, कैलीपर्स, ब्रेइल किट, हियरिंग एड, एमआर किट जैसे आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए।