11.4 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

बदलापुर विधानसभा के सर्वांगीण विकास की दिशा में विधायक ने सदन में उठाई आवाज

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

लखनऊ। बदलापुर विधानसभा के सर्वांगीण विकास और जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने सदन में नियम-51, नियम 301 और विभिन्न याचिकाओ के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमऊपट्टी, नाभीपुर, गद्दोपुर, पुरालाल, लोहिंदा, राजाबाजार, बरबसपुर, लेदुका, धनियामऊ का जीर्णोद्धार, ग्राम बरौली व गढ़ा गोपालापुर में राजकीय होमियापैथिक चिकित्सालय और महराजगंज में पशु चिकित्सालय का निर्माण, राजकीय आश्रम पद्धति का स्थापना, बदलापुर विधानसभा के उन ग्राम सभाओं को जो अपने नजदीकी विकास खंड से काफी दूर है उन्हे नजदीकी विकास खंडों से संबद्ध किए जाने, बटाउबीर लेदुका मई मार्ग के शेष भाग व पुरालाल गद्दोपुर मार्ग का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य, राजकीय बस स्टेशन से नेवादा मुखलिसपुर मार्ग का जीर्णोद्धार, बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहुर, लच्छीपट्टी, सिंगरामऊ, कुमारपट्टी, शाहपुर निषाद बस्ती में स्कूल का निर्माण किए जाने, बदलापुर नगर पंचायत में पार्क का निर्माण व बहरा पार्क का जीर्णोद्धार, बदलापुर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न बिजली उपकेंद्रों भटपुरा, सहोदरपुर, बदलापुर खुर्द व अन्य उपकेंद्रों को अपग्रेड किए, रोडवेज बस का संचालन सिंगरामऊ, बदलापुर, धनियामऊ बाजारों से होकर किए जाने, प्रयागराज बदलापुर शाहगंज मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाए जाने जाने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।व कई पुल पुलिया की भी माग किया ।

Related posts

बीएमसी शिक्षक ओमप्रकाश मिश्रा की सेवा सम्पूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

starmedia news

हृदयांगन साहित्यिक संस्था द्वारा कविगोष्ठी सह सम्मान समारोह

starmedia news

नशा मुक्ति के उद्देश्य के साथ 6 हजार किमी की दौड़ पर निकले रूपेश मकवाना पहुंचे वलसाड

starmedia news

Leave a Comment