11.5 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

आरे पिकनिक प्वाइंट को मिनी अम्यूजमेंट पार्क में तब्दील करेगी प्रियंका अलाइड सर्विस

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। ग्लोबल होती दुनिया में बच्चों के लिए मनोरंजन के यूं तो अनेक साधन हैं, परन्तु अब बच्चों को खुली जगहों पर खेलने और पिकनिक मनाने जैसे शौक लगभग खत्म से होने लगे हैं। इसका मुख्य कारण है आसपास में मनोरंजक स्थानों का न होना। यही कारण है कि अब बच्चे खुले मैदानों की बजाय मॉल एवं अन्य कृत्रिम खेलों में उलझ गए हैं। उनके मनोरंजन की दुनिया बंद कमरे में इलेक्ट्रॉनिक साधनों जैसे मोबाइल, लैप टॉप , टैबलेट आदि में सिमट गई है । इसी दृष्टिकोण को ध्यान रखते हुए “प्रियंका अलाइड सर्विस” के माध्यम से गोरेगांव (पूर्व) की आरे कॉलोनी में ‘आरे पिकनिक पॉइण्ट’ बनाया गया है। यह पिकनिक पॉइण्ट मुंबई के चारों दिशाओं से आनेवालों के लिए काफी सुविधाजनक और सर्व सुविधायुक्त तथा मनोरंजन से भरपूर रहेगा। 15 एकड़ में फैला खुला एवं प्रकृति के बीच बसा यह आकर्षक और मनमोहक स्थान सुकून भरे पलों का अहसास कराएगा।इसमें फिलहाल 12 प्रकार के सरीसृप (रेप्टाइल्स), विभिन्न तरह के खतरनाक सांपों को यहां नागरिकों को दिखाने व विभिन्न प्रजातियों के मनमोहक 37 प्रकार के देशी विदेशी पक्षी एवं 15 प्रकार के बतख आदि अन्य जीवों के लिए यहां स्थान सुरक्षित किया गया है। इससे जहां बच्चों को एक ओर पिकनिक का आनंद मिलेगा, वहीं उन्हें सरीसृपों, पक्षियों एवं अन्य जीवों के बारे में प्रत्यक्ष रूप से देखने, जानने एवं ज्ञानवर्धन का मौका मिलेगा। यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं एवं मनोरंजन के लिए सेल्फी पॉइण्ट, गेमिंग जोन एवं बोटिंग की भी व्यवस्था रहेगी।प्रियंका अलाइड सर्विस से जुड़े टीम के लोगों ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि यहां हम विदेशी पर शाकाहारी बेहद बड़े आकार की छिपकलियां भी लाने वाले हैं जिनके साथ बच्चे खुलेआम खेल पाएंगे। भविष्य में यहां एक आयुर्वेदिक सेंटर की स्थापना भी की जाएगी। हम इस सारे परिसर को ईको फ्रेंडली एवं प्राकृतिक बनाएंगे।वहीं राजेश मिश्रा ने कहा कि यहां हम पर्यटकों की सुविधाओं का पूरा-पूरा ध्यान रखेंगे। हम चाहते हैं कि लोग बैंकॉक आदि विदेशों में घूमने की बजाय आरे पिकनिक पॉइण्ट पर आएं और उन्हें यहां पूरा आनंद मिले। पत्रकार परिषद में आगे बताया गया कि परिसर के मेंटेनेंस एवं सुरक्षा के लिए कर्मठ कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। विदेशों से लाए जा रहे पक्षियों के लिए उनके अनुकूल वातावरण की व्यवस्था की जा रही है। पक्षियों एवं अन्य जीवों के लिए मेडिकल टीम भी नियुक्त की जाएगी जो उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर सके। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी प्रेमशंकर तिवारी ने कहा कि आरे पिकनिक पॉइण्ट बहुत ही जल्दी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसको लेकर वहां तेजी से काम पूरा किया जा रहा है। संभवतः अप्रैल में या उसके आसपास ही शहर का गौरव बनने जा रहे इस आरे पिकनिक प्वाइंट का लोकार्पण कर दिया जाएगा और मुंबई ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के नागरिक इस अनोखी थीम और कांसेप्ट पर तैयार हो रहे पिकनिक प्वाइंट की सुविधा का विदेशी स्तर का लाभ गोरेगांव में उठा सकेंगे।

Related posts

महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड परीक्षा में राहुल एजुकेशन का शानदार परिणाम

starmedia news

युवा एकता फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

starmedia news

श्री साईनाथ सेवा भावी मंडल बीनवाड़ा व सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

cradmin

Leave a Comment