13.4 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

श्री साईनाथ सेवा भावी मंडल बीनवाड़ा व सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

 स्टार मीडिया न्यूज,
वलसाड। श्री साईनाथ सेवा भावी मंडल बीनवाड़ा व सेवाकार्य में सदैव सहयोगी रहने वाली संस्था अतुल रूरल डेवलपमेंट फंड अतुल तथा बीनवाड़ा युवा मित्रों द्वारा एक्सन रिजोर्ट में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 175 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मेगा रक्तदान शिविर रक्तदान करने वाले उन तमाम रक्तदाताओं को उनके नि:स्वार्थ सेवा के लिए उन्हें आकर्षक गिफ्ट प्रदान किये गये। इस अवसर पर अमृतभाई पटेल काजन रणछोड़, राजूभाई पटेल पारनेरा, रणछोड़भाई आहीर धमड़ाची, नीलेशभाई पटेल सरपंच धमड़ाची, बिनवाड़ा के पूर्व सरपंच गणपतभाई पटेल, प्रकाशभाई आहीर वलसाड, बिनवाड़ा गांव के अग्रणी दिलीपभाई पटेल, सतीशभाई शांतिलाल पटेल, ठाकोरभाई पटेल, जयेशभाई पटेल, सुरेशभाई पटेल, महेशभाई पटेल , दिनेशभाई पटेल पारनेरा सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता सहभागी बन कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस रक्तदान शिविर में डॉ यझडी इटालिया तथा डॉ विशालभाई मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित कर हौसला बढ़ाया।
पिछले 10 वर्षों से श्री साईनाथ सेवा भावी मंडल बीनवाड़ा जरूरतमंदों की कर रहा है सेवा:- 
बता दें कि श्री साईनाथ सेवाभावी मंडल – बीनवाड़ा पिछले 10 वर्षों से लोगों के रक्तदान के माध्यम से जनसेवा का कार्य कर रहा है। वर्ष 2023 में द्वितीय रक्तदान शिविर में 175 यूनिट रक्त संग्रह किया और यह लगातार दूसरा शतक लगाकर जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान बन रहा है। पूरे जिले में किसी भी अनजान व्यक्ति के बीमार होने या घायल होने पर खून की जरूरत पड़ने पर श्री साईंनाथ सेवाभावी मंडल बीनवाड़ा उन जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। यहां तक कि इस मंडल द्वारा जरूरतमंदों लोगों को इलाज से लेकर मरीजों को उनके घर से ले आने जाने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा भी मुहैया कराया जाता है। इसके अलावा मरने के बाद मोक्ष रथ की भी सुविधा उपलब्ध है। वलसाड जिला में इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए श्री साईनाथ सेवाभावी मंडल बीनवाड़ा और इसके कप्तान योगेश पटेल (ब्लड मैन योगी) का नाम आता है।
  श्री साईनाथ सेवाभावी मंडल बीनवाड़ा और ब्लड मैन योगेशभाई पटेल ऐसे सेवाभावी हैं जिन्हें रक्त की आवश्यकता वाले रोगियों को बचाने के लिए समर्पित माना जा सकता है, जिन्होंने कई अनजान लोगों के जीवन की सेवा करके नया जीवन दिया है। श्री साईनाथ सेवाभावी मंडल बीनवाड़ा द्वारा वलसाड, नवसारी और डांग जिलों के कई गाँवों में अब तक रक्तदान शिविर लगा चुके हैं जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है।

Related posts

वलसाड शहर में व्याप्त समस्याओं को तत्काल किया जाये निवारण,अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने की मांग

starmedia news

श्री राम शोभा यात्रा में भगवामय हुआ वापी , उमड़ा जनसैलाब

starmedia news

मुंबई के समाजसेवी जगपत तिवारी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य

starmedia news

Leave a Comment