10.2 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातसामाजिक सरोकार

 श्रीमति भावनाबेन नानूभाई बांभरोलीया स्वामिनारायण फार्मसी कॉलेज के छात्रों द्वारा माँ जनम चेरीटेबल ट्रस्ट, वापी के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट वितरण किया गया ।

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

वापी। जी २० की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” (एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य) के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई है। जिसमें राज्य ने उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधिया हाथ धरी है जो छात्रों को प्रेरित और प्रोत्साहित करेगी। जिससे G 20 की शेर्ड फ्युचर: युथ इन डेमोक्रेसी, गवर्नन्स एन्ड हेल्थ, वेल बीइंग एन्ड खेल एजेंडा फॉर यूथ की गतिविधि के अनुरूप श्री स्वामिनारायण शिक्षण सेवा केंद्र सलवाव, संचालित श्रीमति भावनाबेन नानूभाई बांभरोलीया स्वामिनारायण फार्मसी कॉलेज, सलवाव संस्था के मेनेजिंग ट्रस्टी परम पूज्य पुराणी स्वामी कपिलजीवनदासजी, केम्पस शैक्षणिक डिरेक्टर डॉ. शैलेष वी. लुहार एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेडे और कॉलेज के छात्रों द्वारा माँ जनम चेरीटेबल ट्रस्ट, वापी के सहयोग से दिनांक: २०/०३/२०२३ सोमवार के दिन विश्व सुख दिवस का जश्न मनाने हेतु जरूरियातमंद लोगो को फूड पेकेट वितरण का आयोजन किया गया।
माँ जनम चेरीटेबल ट्रस्ट चला वापी स्तिथ बिन सरकारी ट्रस्ट (एनजीओ) है। जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट वितरण करना है। संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी परम पूज्य पुराणी स्वामी कपिलजीवनदासजी के सहयोग से यह संस्था सेवा परमो धर्म से मानवता की सुवास फैला रही है। और उन्होंने छात्रों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किए। यह समग्र फूड पैकेट वितरण का संचालन प्रियंक पटेल और असिस्टन्ट प्रोफेसर तेजल डीसागर द्वारा किया गया था और ऐसे ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रमों के लिए उनकी निष्ठावान प्रयास द्वारा योगदान देने की प्रतिज्ञा ली थी।
ऐसे परोपकार और मानवता की महक जैसे कार्यक्रम के लिए श्री स्वामिनारायण संस्थान के अध्य्स्थापक परम पूज्य पुराणी स्वामी केशवचरणदासजी, मैनेजिंग ट्रस्टी परम पूज्य पुराणी स्वामी कपिलजीवनदासजी, परम पूज्य रामस्वामीजी, ट्रस्टी श्री. बाबूभाई सोडवडीया, अन्य ट्रस्टीगण, कैंपस एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शैलेश वि. लुहार, कैंपस एडमीन डायरेक्टर श्री. हितेन बी. उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. सचिन बी. नरखेड़े, और सभी स्टफ ने बधाई दी।

Related posts

कपराड़ा और नानापोंढ़ा से वापी की तरफ जाने वाली सड़क पर से जाने से लोगों को लगता है डर

starmedia news

आरपीआई के उपाध्यक्ष लखमेंद्र खुराना को मिली पीएचडी की मानद उपाधि

starmedia news

वलसाड के मोरारजी देसाई ओडिटोरीयम में ई-गृहप्रवेश व चाबी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

cradmin

Leave a Comment