11.2 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वापी में श्री राम शोभायात्रा समिति द्वारा यात्रा का भव्य आयोजन

 

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बैनर तले हो रहा भव्य आयोजन , मिल रहा सभी वर्गों का प्रतिसाद:-

कृष्ण मिश्र ” गौतम

स्टार मीडिया न्यूज, वापी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बैनर तले श्री राम शोभा यात्रा समिति द्वारा हिंदुओ के आराध्य देवता प्रभु श्री रामचन्द्रजी के अवतरण दिवस पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के समन्वयक और विहिप के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पायक ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी के अवतरण दिवस को वापी के लोगों द्वारा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता रहा है। विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले इस आयोजन में वापी और वलसाड जिला प्रखंड के सभी पदाधिकारियों , सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त है। इस वर्ष की तैयारी पिछले वर्षो की तुलना में काफी बढ़िया है। वापी शहर विस्तार भगवामय हो चुका है । जगह जगह नुक्कड़ चौराहे पर बैनर पोस्टर द्वारा लोगों को आमंत्रित किया गया है। नगरपालिका , पुलिस प्रशासन तथा अन्य स्थानीय निकायों राजनीतिक , सामाजिक हस्तियों के साथ विशेष कर युवा वर्ग का विशेष सहयोग मिल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा शोभा यात्रा के लिए सभी आवश्यक अनुमति प्रदान की गई है। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। उत्सव में किसी भी तरह की उन्मादी शरारते न ही , इस विषय को लेकर वरिष्ठ सेवकों की टीम का गठन किया गया है , जिसमें सभी धर्मों के प्रसिद्ध वरिष्ठ लोग शामिल है ।
कई विशेष जगहों पर सनातन संस्थाओं ,हिंदू संगठनों द्वारा कई तरह के करतब का आयोजन होगा , जिसमे लाठी भांजना , तलवार चलाना , गौ हत्या को लेकर नुक्कड़ नाटक मंच , महिला मंडल और दुर्गा शक्ति , मातृ शक्ति द्वारा कई तरह के आयोजन शामिल है।
कुल मिलाकर इस यात्रा में लगभग 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। यात्रा का मूल मकसद है , सनातन धर्म के धर्म ध्वजा प्रभु श्री रामचंद्र जी के बारे में सभी जानें और समाज में यूवाओ में एकता की भावना मजबूत हो , राम राज्य के रूप में आपसी भाईचारा मजबूत हो।
यह यात्रा वापी के जे टाइप हनुमान जी मंदिर से यात्रा का प्रारंभ होकर गीता नगर चौकी सर्किट हाउस , पेपिलोन होटल, वंदे मातरम चौक, अम्बे माता मंदिर, छीरी ,वल्लभ नगर में समापन होगा। जगह जगह चौक पर मंडप, स्वागत द्वार समेत केसरी झंडे से सड़कों को पाट दिया गया है। शोभा यात्रा के स्वागत के लिए अभूतपूर्व तैयारिया की जा रही हैं। सभी जगहों पर व्यापारियों, उद्योगपतियों, सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया जायेगा , जलपान प्रसाद इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी ।
इसमें वापी के सभी धर्मों के व्यापारी वर्ग का बढ़िया प्रतिसाद मिल रहा है।श्रीरामनवमी शोभायात्रा के शुरुआत से शोभायात्रा समापन तक प्रसाद की व्यवस्था उत्तर भारतीय क्षत्रिय समाज द्वारा , टांकी फलिया जे टाइप रोड़ सतीश भाई बाबू भाई पटेल कॉरपोरेटर द्वारा जल की व्यवस्था , पेपिलॉन होटल के पास ब्रिज के नीचे शरबत की व्यवस्था श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा ,वंदे मातरम चौक गुंजन पर ठंडा की व्यवस्था लघु उद्योग भारती और स्वरस ( इविका फूड्स पीवीटी.एलटीडी.) द्वारा और जल की व्यवस्था रिंकल फोटो स्टूडियो द्वारा , श्रीअंबे माता सर्किल गुंजन पर न्यू जोधपुर स्वीट द्वारा शरबत की व्यवस्था, श्रीअंबे माता सर्किल गुंजन पर मानव कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट श्री एन. के. सिंह द्वारा जल, छाछ और प्रसाद की व्यवस्था ,आर. के. देसाई कॉलेज के पास जल की व्यवस्था विप्र फाउंडेशन वापी, दमन और सिलवासा द्वारा ,साई विहार सोसाइटी कोपरली रोड पर छाछ, जल और प्रसाद की व्यवस्था जीवन ज्योति मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ,छीरी पुल पर जन सेवा मित्र मंडल द्वारा जल, शरबत की व्यवस्था तथा समापन के समय वल्लभ नगर ग्राउंड पर जल की व्यवस्था मराठा वॉरियर्स ग्रुप द्वारा तथा छाछ की व्यवस्था, नव युवक कावड़ संघ समिति गुलाब नगर द्वारा की जायेगी।
इसी तरह अन्य सहयोगी जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से काफी सहयोग कर रहे हैं। विशेषकर युवा वर्ग में इस यात्रा को लेकर भारी उत्साह है। आकाश गुर्जर , चंद्र प्रकाश सिंह , संकेत सिंह , अरविंद यादव समेत सैंकड़ों पदाधिकारी इस यात्रा को सफल बनाने में जी जान से मेहनत कर रहे हैं।

Related posts

महाराष्ट्र दिवस पर राज्य पुरस्कृत शिक्षक भारत पांडे ने किया ध्वजारोहण

starmedia news

સ્વચ્છતા હી સેવા અભિયાન મિશન મોડમાં, વલસાડ જિલ્લાના ૩૯ ગામ સાથે અતુલ ફાઉન્ડેશને કર્યા એમઓયુ

starmedia news

आखिर क्यूं लगा है ईरान में लॉक डाउन , जानें बड़ी वजह

starmedia news

Leave a Comment