18.5 C
New York
Wednesday, May 8, 2024
Star Media News
Breaking News
sports specialखेलगुजरातप्रदेश

रोटरी डायग्नोसिस प्रोजेक्ट के सिलसिले में रोटरी क्लब वलसाड द्वारा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत

किक्रेट के माध्यम से रोटरी क्लब ऑफ वलसाड मोबाइल डिस्पेंसरी और पैथोलॉजी लैब स्थापित करेगा:- 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो ,
  वलसाड । रोटरी क्लब ऑफ वलसाड ने जनता के लाभ के लिए 60 लाख रुपये की लागत से पैथोलॉजी लैब और मोबाइल क्लिनिक की रोटरी डायग्नोसिस परियोजना शुरू की है। इसी सिलसिले में रोटरी वलसाड प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन वलसाड के बीडीसीए क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया गया है। जिसका उद्घाटन वलसाड जिला सत्र न्यायाधीश श्री प्रकाश पटेल द्वारा किया गया।
 रोटरी क्लब ऑफ क्लब की अध्यक्षा स्वाति शाह ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए भाषण दिया। बाद में जिला सत्र न्यायाधीश श्री प्रकाश पटेल व बीडीसीए सचिव जनक देसाई ने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट की शुरुआत की।
   अप्रैल से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट चेयरमैन चेतन पटेल (राबडा) ने कहा कि इस टूर्नामेंट के हर मैच में मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी जाएगी। सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को 5 हजार का पुरस्कार व ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज को 11 हजार का इनाम व ट्रॉफी तथा फाइनल मैच के विजेता को 1.27 लाख रुपए का इनाम और ट्राफी प्रदान की जायेगी। वहीं उपविजेता टीम को भी 75 हजार रुपये का इनाम तथा ट्राफी प्रदान किया जायेगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ बलसार के ट्रस्टी डॉ. निलाक्ष मुफ्ती, पीडीजी अनीश शाह और जिग्नेश वासानी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रोजेक्ट को-चेयरमैन धर्मिन देसाई, हितेश पटेल, रोटरी अध्यक्ष स्वाति शाह और सचिव निराली गज्जर अहम भूमिका निभा रहे हैं।
 रोटेरियन डॉ. प्रेमल शाह ने इस समारोह का सुंदर संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में क्लब सचिव नराली गज्जर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परियोजना अध्यक्ष चेतन पटेल, सह अध्यक्ष धर्मिन देसाई, हितेश पटेल, पीडीजी अनीश शाह, रोटरी क्लब ऑफ बलसार चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जिग्नेश वसानी उपस्थित थे।

Related posts

उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश प्रभारी बनाए गए कृपाशंकर सिंह

starmedia news

 श्री एल जी हरिया मल्टीपर्पज स्कूल की छात्रा ने किया राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

starmedia news

पवई में नेत्रहीन महिला फुटबॉल प्रदर्शनी संपन्न।

cradmin

Leave a Comment