11.8 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्रविविध

नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में लक्ष्मण चरित्र विषय पर संगोष्ठी संपन्न

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

नालासोपारा। महावीर जयंती के उपलक्ष्य में श्री.नरसिंह के दुबे चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के सभागार कक्ष में “श्री रामचरित् मानस में लक्ष्मण चरित्र”विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। कार्यक्रम अपने निश्चित समय पर संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे, डॉ ओमप्रकाश दुबे, डॉ सतीश, पांडेय, डॉ ऋषिकेश मिश्र, डॉ चंद्रभूषण शुक्ल एवं डॉ शिवनारायण दुबे के कर कमलों से श्रीगणेश रजत् प्रतिमा, मां सरस्वती और श्री राम दरबार को पुष्प माल्यार्पण कर धूप -दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। मंच संचालन संस्था के डायरेक्टर डॉ. ओमप्रकाश दुबे द्वारा सुचारू रूप से किया गया। वक्ता डॉ चंद्रभूषण शुक्ल ने लक्ष्मण के चरित्र के विविध पहलुओं पर विचार प्रकट किये। डॉ. ऋषिकेश मिश्र ने त्याग, तप और आज की परिस्थिति में भारतीय मूल्यों के क्षरण की बात करते हुए, कैसे मूल्यों को बचाया जाए इस पर अपना विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ. सतीश पांडेय ने श्री रामचरित् मानस के पात्रों के केंद्र में राम को रखकर देखने की बात की । आलोचक की दृष्टि से तर्क की कसौटी पर कसने की बात करते हैं। उन्होंने लक्ष्मण के अनछुए पहलुओं को श्रोताओं के सामने बखूबी प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख श्रोताओं में नागेन्द्र तिवारी, राम कृष्ण मिश्र, गिरीश नारायण तिवारी, अनिल शुक्ल, डॉ अनिल कुमार शुक्ल, के डी शर्मा, राजेश पाण्डेय, गुड्डू तिवारी, मुकेश तिवारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में डा शिवनारायण दुबे ने संस्था के प्रति तथा आए हुए अतिथि वक्ताओं और श्रोताओं, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया ।

Related posts

भगवान श्रीरामचंद्रजी के राज्याभिषेक के साथ दमन की रामलीला संपन्न,अत्याचारी असुर रावण का वध कर असत्य पर सत्य की जीत हुई, श्रीलंका पर विजय प्राप्त करके भगवान श्रीराम अयोध्या पहुचे.

cradmin

नगरसेविका सुनीता यादव के प्रयासों से प्रमोद नवलकर उद्यान का नूतनीकरण

starmedia news

जरूरतमंदों की मदद और देश की सेवा करता रहूंगा– ज्ञान प्रकाश सिंह। 

cradmin

Leave a Comment