13.2 C
New York
Friday, May 3, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

वाघवण में शिव मंदिर का छपरा गिर जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू 

मंदिर का छत गिर जाने के बाद खुले में हैं शिव परिवार:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। हाल ही में वलसाड जिले के बाहरी क्षेत्र धरमपुर तालुका के वागवण में हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किया गया और पारंपरिक रूप से महोत्सव का आयोजन किया गया था।
उस अवसर पर वलसाड, वापी, उमरगाम, पारडी तथा अन्य स्थानों से गणमान्य व्यक्ति एवं संत उपस्थित थे। वाघवण को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले कथाकार नरेशभाई रामानंदी ने कबीर मंदिर के सर्वमुनि महाराज, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व संभाग मंत्री विजय गोयल, अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के जिलाध्यक्ष और विहिप के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजूभाई मेहता (उमरगाम) जैसे गणमान्य लोगों को वाघवण के पटेल फलिया में करीब 35 से 40 साल तक छपराण के मंदिर में शिव परिवार के निवास स्थान पर ले जाया गया था, जहां पर स्थानीय सत्तुभाई द्वारा पूजा की जाती है। सत्तुभाई ने नेताओं से कहा कि हाल ही में आई आंधी में मंदिर की छत उड़ जाने के बाद से ही शिव परिवार खुले में हैं और उन्होेंने अनुरोध किया कि मंदिर का निर्माण तुरंत किया जाए। विजय गोयल व राजूभाई मेहता सहित लोगों ने इस कार्य को शीघ्रता से करने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं, वहां मौजूद कबीर मंदिर के सर्वमुनि महाराज ने पांच हजार एक सौ तथा वलसाड जलाराम अन्नक्षेत्र के नंदाभाई ने पचीस सौ का दान लिखवाकर निर्माण कार्य के लिए शुरुआत की गई। अधिक जानकारी के लिए कृपया विजय गोयल (9898043273) और राजूभाई मेहता (9375755557) से संपर्क करें।

Related posts

धरमपुर में विश्वास से विकास यात्रा कार्यक्रम में 2.07 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और 12.51 करोड़ रुपये के कार्यों का शुभारंभ किया गया. 

cradmin

प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुजरात राज्य योग बोर्ड द्वारा आयोजित की गई रैली 

starmedia news

मस्जिद बंदर में लाइट गुल होने से कारोबारियों की बढ़ी परेशानी

starmedia news

Leave a Comment