7.9 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

दमनगंगा टाइम्स के संस्थापक, संपादक और उद्योगपति एन.वी. उकानी का निधन 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वापी। वलसाड, नवसारी, डांग जिला व संघप्रदेश दानह तथा दमन-दीव को “आपनुं अखबार, आपनो आवाज”, मुद्रालेख के साथ सर्वप्रथम संपूर्ण स्थानीय अखबार ‘दमणगंगा टाइम्स’ को उपहार स्वरूप देने वाले स्वप्नदृष्टा व साहसिक उद्यमी तथा दमणगंगा टाइम्स के संस्थापक और संपादक श्री एन. वी. उकानी का 78 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को वापी के रोटरी हरिया हास्पिटल में दुखद निधन हो गया।  इस खबर के फैलते ही वलसाड व वापी शहर में शोक की लहर फैल गई। वहीं स्वर्गीय श्री उकानी के आवास से मुक्तधाम तक उनके अंतिम संस्कार के दौरान राज्य सरकार के वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल मंत्री कनुभाई देसाई, गांधीवादी उद्योगपति पद्मश्री गफूरभाई बिलखिया सहित वी.आई.ए. प्रमुख कमलेशभाई पटेल, वापी अधिसूचित क्षेत्र अध्यक्ष सतीशभाई पटेल, एस.बी.पी.पी. बैंक के चेयरमैन जितेंद्रभाई देसाई, गुजरात प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मिलनभाई देसाई, वापी नगर पालिका के उपाध्यक्ष अभय शाह, कारोबारी अध्यक्ष मितेश देसाई, पूर्व अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल और नरेंद्रभाई पटेल, वरिष्ठ पत्रकार मुकेशभाई देसाई, वापी भाजपा अध्यक्ष हेमंतभाई पटेल, वापी के प्रमुख व्यापारी व उद्योगपति, संस्था के अग्रणी, गोकुल विहार टाउनशिप के निवासी, कच्छ कड़वा पाटीदार समाज और कच्छ समुदाय के अग्रणियों सहित कई मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे। मुक्तिधाम में स्वर्गीय श्री उकानी की पुत्री शीतल उपाध्याय व मीतल उकानी पराते ने उन्हें मुखाग्नि दी।
दिनांक 22-06-1945 को जन्मे एन.वी. उकानी ने भुज में एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया था और कच्छ के सार्वजनिक जीवन में एक सक्रिय और होनहार युवा नेता के रूप में भी उभरे। वह अपने कॉलेज के दिनों से ही पत्रकारिता से जुड़े थे और उन्होंने किसानों के मुद्दों को आवाज देने के लिए आजाद कलम नामक अखबार शुरू किया था। वे प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी रहे। स्वर्गीय श्री उकानी ने पहली बार भुज में ‘एग्रोऑर्डर’ नाम की एक बड़ी पब्लिक लिमिटेड कंपनी की स्थापना की। उसके बाद में, 90 के दशक में उन्होंने वापी में अपना कर्मभूमि बनाया और वापी जीआईडीसी थर्ड फेज तथा अंकलेश्वर में शीतल केमिकल्स नामक कंपनी की स्थापना की। वर्ष 1998 से उन्होंने अपना अलग संपूर्ण अखबार भेंट करने के साथ लोकमाता दमनगंगा के नाम से ‘दमनगंगा टाइम्स’ की स्थापना की। और उनके प्रेरक और गतिशील मार्गदर्शन और नेतृत्व में इस अखबार ने पूरे राज्य में गुजराती पत्रकारिता में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। इस वर्ष जहां यह अखबार अपनी रजत जयंती मना रहा है, वहीं इसके संस्थापक और संपादक के निधन से भारी क्षति हुई है। स्वर्गीय श्री उकानी के परिवार में उनकी पत्नी मंजुलाबेन उकानी और दो बेटियां हैं।

Related posts

हिंदुत्व और बजरंग बली के सहारे 2024 फतह की तैयारी में कांग्रेस

starmedia news

क्या भारत भी इटली का अनुकरण करेगा ???

starmedia news

महाराष्ट्र की शांति भंग करने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई–शैलेश पांडे

starmedia news

Leave a Comment