11.4 C
New York
Thursday, May 2, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमदमन दीवसंघ प्रदेश

दमन पुलिस की मुस्तैदी ,2 गुमशुदा नाबालिगों को बिहार से सुरक्षित ला परिवार को सौंपा

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो ,
दमण। दमण पुलिस द्वारा लगातार 26 दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाकर 02 अलग अलग केस में दोनों गुमशुदा नाबालीग लड़की को 1700 -1800 किलोमीटर दूर बिहार के अलग अलग जिल्ले से सुरक्षित ढूढ़कर उसके परिवार से मिलाया।
बता दें की पुलिस द्वारा प्रेस नोट के अनुसार गत दिनांक 14 मार्च को शिकायतकर्ता श्रीमती मालती द्वारा उनकी 13 साल की नाबालीग लड़की कहीं गुम होने की शिकायत दर्ज कराया गया। जिस संदर्भ में नानी दमण पुलिस थाना में धारा 363 IPC के तहत गुन्हा दर्ज किया । वहीं 15 मार्च को अन्य शिकायतकर्ता श्रीमती आशा द्वारा 16 साल की नाबालीग लड़की कहीं गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई। जिस संदर्भ में नानी दमण पुलिस थाना में धारा 363 IPC के तहत गुन्हा दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया।
अपराध की शुरुआती जांच में पुलिस टीम ने जमीनी जानकारी इकठ्ठा करनी शुरु कर दी । लापता दोनों गुमशुदा लड़की का पता लगाने के लिए विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया है और टीम को नजदीकी हर रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन, बस डीपो को भेजा गया। जहां पर लगे cctv फूटेज चेक करने पर पता चला की दोनों लड़की बिहार की तरफ जाती हुई  ट्रेन में जाते हुए दिखाई देने पर तुरंत दो अलग अलग पुलिस टीम बनाकर बिहार भेजी गई। जिसके गुम हुई 13 साल की नाबालीग लड़की को बिहार के अरवरल जिले से और गुम हुई 16 साल की नाबालीग लड़की को बिहार के मुज्जफरपुर जिले से सही सलामत हालात में सफलता पूर्वक ढूंढ निकाला गया। सभी टीमों की कड़ी मेहनत,ईमानदार प्रयासों और कर्तव्य के प्रति अपना समर्पण दिखाया गया। जिसके फलस्वरूप दोनों गुमशुदा नाबालिग लड़की को दमन से 1700-1800 किलोमीटर दूर बिहार के अलग अलग जिले से सही-सलामत ढूंढ लिया गया और सुरक्षित दमण वापस लाकर उनके माता-पिता को सौंप दिया गया।

Related posts

टेक्सटाइल सेक्टर में जान डाल देगा 5F मेगा टेक्सटाइल पार्क

starmedia news

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने की ठाकरे परिवार की सुरक्षा में कटौती

starmedia news

बदलापुर में हुए सड़क हादसों में दस लोग घायल, उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती 

starmedia news

Leave a Comment