21.7 C
New York
Monday, May 29, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsदेशबिजनेस

टेक्सटाइल सेक्टर में जान डाल देगा 5F मेगा टेक्सटाइल पार्क

घरेलू निर्माताओं और उद्योजकों के लिए संजीवनी साबित होगा प्रकल्प , 7 प्रदेशों में मिली मंजूरी

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो ,
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश के सात राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की मंजूरी दे दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह कदम टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, करोड़ों का निवेश आकर्षित करेगा और लाखों नौकरियां पैदा करेगा।
आपको बता दें कि तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही इस योजना को अगले पांच सालों में पूरा किया जाएगा जिसमें कुल मिलाकर 4,445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं इस योजना से 7 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 14 लाख को परोक्ष रूप से रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के माध्यम से घरेलू निर्माताओं को अंतर्राष्ट्रीय कपड़ा बाजार में समान मौके मिलेंगे और इससे भारत कपड़ा निर्यात में सभी क्षेत्रों में विश्व चैम्पियन बनने के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। आज हमारे देश का टेक्सटाइल उद्योग निर्यात में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस क्षेत्र में 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
वर्तमान में भारत दुनिया में कपड़ों का छठा सबसे बड़ा निर्यातक है। केंद्र सरकार के प्रयासों के चलते देश में बढ़-चढ़ कर कपड़ों का उत्पादन किया जा रहा है। पहले अप्रैल-जून 2013-14 में भारत से 8638 करोड़ रुपये के कपड़े का निर्यात किया गया था वहीं 2022-23 में 17204 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है। वर्तमान में हैंडलूम जैसे उद्योग आज लाखों ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए रोजगार का सबसे बड़ा स्रोत बने हुए हैं।

Related posts

मौजूदा टोल नीति के खिलाफ अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के बैनर तले आंदोलन और धरना प्रदर्शन। 

cradmin

अटल पेंशन योजना हुई सुपरहिट, लाभार्थियों की संख्या में 40% हुई वृद्धि

starmedia news

विशेष 7 प्राथमिकताओं के आधार पर 2023 आम बजट पेश,2023 general budget presented on the basis of special 7 priorities

starmedia news

Leave a Comment