13.1 C
New York
Friday, May 3, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

स्वागत सप्ताह समारोह के प्रारंभ में ग्राम स्वागत कार्यक्रमों में जिले से प्राप्त हुए 608 आवेदन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। मुख्यमंत्री जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन शिकायत निवारण कार्यक्रम का स्वागत की शुरुआत 24-अप्रैल-2003 से किया गया। अप्रैल माह में इस कार्यक्रम के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस माह के चतुर्थ सप्ताह को वलसाड जिले में “स्वागत सप्ताह” के रूप में मनाया जा रहा है। जिले के विभिन्न गांवों में ग्राम स्वागत शिकायत निवारण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें विभिन्न गांवों से कुल 608 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
  ग्राम स्वागत शिकायत निवारण कार्यक्रम वलसाड जिले के विभिन्न तालुकों के गांवों में आयोजित किया जाता है। जिसमें वलसाड तालुका से 132 आवेदन, धरमपुर तालुका से 156 आवेदन, पारडी तालुका से 90 आवेदन, कपराडा तालुका से 108 आवेदन, उमरगाम तालुका से 73 आवेदन और वापी तालुका से 49 आवेदन और प्रस्तुतियाँ प्राप्त हुई हैं। इस प्रकार इन सभी आवेदनों पर आवश्यक नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और सभी आवेदनों को 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक तालुका स्वागत कार्यक्रम में शामिल कर निस्तारित किया जाएगा। आने वाले दिनों में वलसाड जिला में तालुका स्वागत कार्यक्रम और जिला स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उस समय प्रभारी कलेक्टर मनीष गुरवानी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने का सुझाव दिया है। प्रत्येक तालुका में 24 से 26 अप्रैल तक तालुका स्वागत शिकायत निवारण कार्यक्रम तथा 27 अप्रैल को जिला स्वागत एवं राज्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
  इस सप्ताह के उत्सव के दौरान जिले के विभिन्न तालुकों में आयोजित होने वाले तालुका स्वागत कार्यक्रम में कलेक्टर, जिला विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रायोजन प्रशासक, जिला ग्राम विकास एजेंसी के निदेशक, डिप्टी कलेक्टर वलसाड, पारडी एवं धरमपुर सहित प्रथम श्रेणी के अधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Related posts

बच्चों में राष्ट्रप्रेम की अलख जगाएं शिक्षक और अभिभावक– मंगलप्रभात लोढ़ा

cradmin

बोरीवली में डॉ किशोर सिंह ने किया ध्वजारोहण

starmedia news

Leave a Comment